बलात्कार के आरोपी ने किया आत्मसर्मपण

पुलिस द्वारा यौन उत्पीड़न का वीडियो प्रसारित करने के पश्चात आरोपी ने पकड़े जाने के डर से किया स्वयं को पुलिस के हवाले
टोरंटो। ब्रैम्पटन पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरक्षा वीडियो की मदद से एक महिला पर हुए बलात्कार के आरोपी को स्वयं आत्मसमर्पण के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसने महिला के अबोध बेटे के सामने यह दुष्कर्म किया। ज्ञात हो कि गत मंगलवार 19 जून को आरोपी अनीरुद्ध नायागम, 24 वर्षीय ने पुलिस द्वारा जारी वीडियो देखने के पश्चात स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया। अनीरुद्ध पर बलात्कार, यौन उत्पीड़न और क्रिमीनल हैरेसमेंट के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस के अनुसार गत 1 जून को सायं 7:45 बजे 23 वर्षीया पीड़िता किंग क्रॉस रोड़ और नाइटब्रिज रोड़ के समीप एक स्टोर से कुछ वस्तु खरीदने के लिए आई, जहां अनीरुद्ध भी पहुंचा और महिला से बातचीत करने लगा, परंतु महिला ने उसे अनदेखा करते हुए वहां से चली गई। वीडियो में आगे दिखाया गया कि वह व्यक्ति अपनी सिल्वर कार में सवार होकर आया और रास्ते में चल रही महिला को रोककर उससे अभ्रदता करने लगा और उसके अबोध बेटे के सामने उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया, जिसके पश्चात वह वहां से अपनी कार में भाग गया। पुलिस महिला द्वारा वास्तविक आरोपी के चित्र सार्वजनिक करती इससे पूर्व ही आरोपी से स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया।
You might also like

Comments are closed.