मिसिसॉगा गार्डन फेस्ट का दूसरी बार हुआ भव्य आयोजन
बफैलो के गार्डन वाक के पश्चात और मॉडलड तलाशे गए
मिसिसॉगा। पिछले वर्ष से आरंभ किए इस कार्यक्रम में कई गार्डन क्लबों ने भाग लिया था, उसी प्रकार इस वर्ष भी कई गार्डन क्लबों ने मिलकर एक बार फिर हरियाली को बढ़ाने हेतु जागरुकता फैलाने के लिए इस फेस्ट का आयोजन किया। ईरीनडाले वूडलैंडस में उद्यान क्लबों ने एक बार फिर से एकत्र होकर चारों ओर खूबसूरत बगीचों की छटा लगा दी। यहां क्रैब एपल और क्यारियां से आप अपने बैकयार्ड को एक खूबसूरत बगीचा बना सकते हैं, इसके अलावा आप अपने घरों में किस प्रकार जापानी मैपलस फ्रैमस और बड़े स्वीमिंग पूल का आनंद भी ले सकते हैं। मिसिसॉगा गार्डिंग कम्युनिटी द्वारा सभी बगीचे सुंदर और हरियाली से परिपूर्ण बनाएं गए, इसके अलावा ये सभी पूरी तरह से निजी और ऐसे थे जहां किसी भी प्रकार के उत्सव आदि नहीं मनाएं जा सकते, क्योंकि इससे इनकी खूबसूरती समाप्त हो सकती हैं। इस वर्ष के समारोह में नो से अधिक गार्डन क्लबों ने भाग लिया, और अपने गार्डनों की विशेषता से लोगों को अवगत करवाया। इसमें भाग लेने वाले क्रेडिट वैली गार्डन द्वारा एपलवूड क्लबस और क्लोवरलीफ आदि की सुंदरता का बखान सर्वोपरि रहा। इस समारोह में विशेष रुप से परिवार के साथ गार्डन टूर का आयोजन भी रखा गया, जिसमें स्पीकरस, वेंडरस और प्रदर्शन करने वाले सभी उपस्थित रहे और सिटी के प्रख्यात उद्यान स्थानों का प्रतिरुप दर्शाया गया, जिसे देख लोगों को बहुत अधिक आनंद हुआ। इस वर्ष इस फेस्ट का आयोजन रिवरवूड कंजरवेंसी के तट पर हुआ जो लोगों को और अधिक आकर्षित कर रहा था। इस फेस्ट का आयोजन करने का उद्देश्य केवल गार्डन टूर आयोजित करना ही नहीं था बल्कि लोगों से उनके विचार और उनकी प्रकृति के प्रति प्रेम को भी प्रोत्साहित करना था, जिसमें आयोजक बहुत हद तक सफल रहे।
Comments are closed.