आडवाणी के रास्ते में बम लगाने वाले ने जज के सामने काट ली गर्दन
मदुरै। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा मार्ग में बम लगाने के एक आरोपी ने मंगलवार को कोर्ट में अपना गला काटकर खुदकुशी की कोशिश की। वहीं, सोमवार को गिरफ्तार मुहम्मद हनीफ के खिलाफ हत्या के प्रयास का एक और मामला दर्ज किया गया है।
28 मार्च को गिरफ्तार आरोपी जहीर हुसैन को मंगलवार को तिरुमंगलम स्थित अदालत में पेश किया गया। पेशी के दौरान जहीर ने ब्लेड से अपना गला काट लिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक जख्म गहरे नहीं हैं। यह दूसरी बार है जब हुसैन ने खुदकुशी की कोशिश की है।
इससे पहले केस खारिज करने की उसकी याचिका के रद होने के बाद उसने अपना हाथ काटने की कोशिश की थी। पुलिस ने उसके खिलाफ खुदकुशी की कोशिश का फिर से मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सोमवार को गिरफ्तार आरोपी हनीफ के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, डिंडीगुल जिले के बटलागुंडु में जब सीआइडी की टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस उपाधीक्षक कार्तिकेयन पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह बाल बाल बच गए थे।
28 अक्टूबर, 2011 में तमिलनाडु के मदुरै जिले के पास आलमपंट्टी इलाके में आडवाणी की यात्रा से ठीक पहले पुलिस ने एक पुलिया के नीचे लगाए गए एक शक्तिशाली पाइप बम को निष्क्रिय किया था। पुलिस इस मामले में अब तक हनीफ समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Comments are closed.