टोरंटो पुलिस ने मृतक महिला की पहचान की अपील की
सबवे ट्रेन से टक्कर के कारण हुई थी महिला की मौत, अभी तक नहीं हो पाई हैं महिला की पहचान
टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 16 जून को सबवे ट्रेन से टकरा जाने के कारण दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी। अधिकारियों के अनुसार इस महिला की आयु 25 से 30 वर्ष के मध्य बताई जा रही हैं, जिसकी मृत्यु पापे स्टेशन पर घटित दुर्घटना के कारण हुई, पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि यह मौत पूर्ण रुप से दुर्घटना हैं, कोई भी अन्य कारण इस मौत के पीछे स्पष्ट नहीं हो पा रहा। दुर्घटना के समय महिला के पास उनका स्वयं का कोई भी पहचान पत्र मौजूद नहीं था, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही हैं। महिला का विवरण बताते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का वजन 145 पाउन्ड हैं और उसका कद पांच फुट चार इंच बताया जा रहा हैं। जबकि महिला श्वेत वर्ण की थी, महिला की पोशाक के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्होंने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे, जबकि उनकी पीठ के ऊपरी हिस्से पर एक टैटू बना हुआ था जिस पर ”आई लव यू केवोरकेयन डेजनोवी एंड कोकुलुज्जी” लिखा था। पुलिस ने बताया कि अभी गत 19 जून को भी एक अन्य दुर्घटना में एक 73 वर्षीय बुजुर्ग को भी ट्रेन से टकराने से बचाया गया, टोरंटो परिवहन कमीशन के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही एक बिलीयन डॉलर योजना आरंभ करने वाली हैं, जिसमें प्लेटफॉर्मस पर बैरियरस की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे इस प्रकार की दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके।
Comments are closed.