अमेरिकी वार्ता में असफल ट्रेड कमेटी लौटी औटवा
ट्रंप टैरिफस पर नहीं हो सकी कोई सकरात्मक वार्ता
औटवा। हाऊस ऑफ कॉमनस ट्रेड कमेटी ने विशेष बैठक में अपना पूरा दुख बयान किया, उन्होंने बताया कि ट्रंप द्वारा बढ़ाएं गए टैरिफ मूल्यों को कम नहीं किया गया, और कैनेडा-अमेरिका के मध्य बढ़ रहे विवादों को भी समाप्त करने की कोशिश असफल रहीं, ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट तौर पर अपने टैरिफ मूल्यों को उचित बताया और भविष्य में किसी भी प्रकार की कमी के कोई भी संकेत नहीं दिए हैं, जिसके कारण ट्रेड कमेटी निराश होकर वापस स्वदेश लौट आई। इस सभा में दर्जनों कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिनका व्यापार मेटल उद्योग से जुड़ा हैं, लगभग चार घंटे चली इस बैठक में अधिकारियों ने सभी पहलुओं पर चर्चा की और बताया कि किस प्रकार अमेरिकन अधिकारी अपने टैरिफ मूल्यों पर अड़े रहे और इन मूल्यों को उचित ठहराया, उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकन प्रवक्ताओं के अनुसार वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह बढ़ोत्तरी बहुत अधिक आवश्यक हो गई थी। इस बढ़ोत्तरी का लाभ दोनों देशों को होगा, इससे कमजोर होती आर्थिक व्यवस्था को भी पूर्ण रुप से सहयोग मिल सकेगा। जानकारों के अनुसार औटवा के सरकारी सूत्रों के अनुसार सब कुछ भुलाकर अब हमें आगे बढ़ना चाहिए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सारी हदें पार करते हुए प्रधानमंत्री को अपशब्दों से भरा ट्विटर करना बहुत अधिक निदंनीय हैं, जिसके लिए अधिकारियों का कहना हैं कि इसे अधिक महत्व नहीं देना चाहिए, बल्कि अमेरिकी टैरिफ व नई कर नीतियों की तोड़ का समाधान ढूंढना चाहिए। जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की ट्विटर पर की गयी आलोचना, उनको कमजोर और बेईमान कहने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्रंप की आलोचनाओं को खारिज करते हुए ट्रुडो का बचाव किया है। कैनेडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि ट्रुडो ने जी-7 संवाददाता सम्मेलन में ऐसा कुछ नहीं कहा जो उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समक्ष पहले न कहा हो।ज्ञात हो कि गत 1 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैनेडा, मैक्सिको और यूरोप आदि देशों पर एल्युमिनीयम और स्टील उत्पादों पर अपना टैरिफ मूल्य 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक कर दिया, जिसके कारण कैनेडियनस मेटल उद्योग में बहुत अधिक महंगाई होने की आशा जताई जा रही हैं और इसका प्रभाव कैनेडा और इसके मेटल निर्यातक देशों पर पड़ सकता हैं, परंतु दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रवक्ता इयकिंग ने बताया कि यह बढ़ोत्तरी सभी प्रकार की चर्चा और भविष्य के प्रभावों को देखकर ही की गई हैं, अभी जो महंगाई होने की प्रतीक लग रही हैं वह भविष्य में विकास का कारण बनेंगी और कैनेडा समेत अन्य देशों को भी इस स्थिति को समझना चाहिए और सहयोग करते हुए इस बढ़ोत्तरी को सहजता के साथ अपनाना चाहिए। ट्रेड अधिकारियों ने भी माना कि अमेरिकी प्रवक्ता की इस टिप्पणी से उन्हें बेहद निराशा हुई हैं, जिसकी उन्होंने कोई कल्पना भी नहीं की थी, अमेरिका द्वारा इस प्रकार की जबरर्दस्ती उन्हें भी नुकसान पहुंचा सकती हैं, परंतु इस समय कैनेडा को अपने मेटल उद्योग की सुरक्षा के लिए उचित उपाय जल्द ही करने होंगे।
Comments are closed.