वार्ड 41 के काउन्सिलर पद के लिए स्कारबो के लॉयर को नियुक्त
टोरंटो। स्कारबरो-रफ रिवर के वार्ड नं. 41 के लिए नए काउन्सिलर का चयन कर लिया गया हैं, इस बार काउन्सिलर चयन प्रक्रिया के लिए ड्रॉ प्रणाली को अपनाया गया, इस प्रक्रिया में प्रख्यात लॉयर और समाज सेविका मिगानॉउस मैगारडिचीयन को चुना जिन्हें बेहद ही रोचक तरीके से काउन्सिलर पद पर आसीन हेतु चुना गया। गौरतलब हैं कि गत मंगलवार को इस चयन के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 20 से भी अधिक उम्मीदवारों से काउन्सिलर पद के लिए अपने आवेदन भेंजे जिसमें से केवल चार उपयुक्त उम्मीदवारों को ही इस पद के लिए चयन किया गया, जिनके लिए काउन्सिल सदस्यों के मध्य ड्रॉ सिस्टम अपनाया गया। परंतु स्थिति उस समय और अधिक पेचीदा हो गई जब तीन उम्मीदवारों के मध्य टाई की स्थिति आ गई और इन तीनों उम्मीदवारों को तेरह-तेरह मत मिलें। अन्य सदस्यों के अनुसार पुन: ड्रॉ करवाने के लिए कहा गया, परंतु काउन्सिल नियमावली के अनुसार एक बार के पश्चात ऐसा नहीं किया जा सकता था, इसलिए पांचवे बैलेट का प्रयोग किया गया। इन तीन उम्मीदवारों में मैगारडिचीयन के अलावा टोमी चैंग और चैयनी रतनाम टाई उम्मीदवारों में प्रमुख थे। परंतु छठें बैलेट के साथ ही कुछ सदस्यों ने रतनाम का नाम वापस ले लिया और मैगारडिचीयन की संभावना बढ़ गई। टाई की स्थिति में उन सदस्यों के मत को शामिल किया जाता हैं जो उस समय मतदान करने के लिए उपस्थित नहीं थे, उनके मतों को फोन द्वारा या मैसेज द्वारा स्वीकृत कर लिया जाता हैं, इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए कार्यालय के क्लर्क के मत को मैसेज द्वारा शामिल किया गया जो उस समय वहां मौजूद नहीं थे और इस प्रकार मैगारडिचीयन का भविष्य सुरक्षित हुआ और वह वार्ड 41 की काउन्सिलर चुनी गई। ज्ञात हो कि उनका काउन्सिल समय काल बहुत अधिक सीमित हैं, फिर भी उनकी पूरी कार्य प्रणाली को 23-25 जुलाई के मध्य सुनिश्चित कर दिया जाएगा। उनके लॉयर के रुप में कार्य करने के लिए भी कार्य प्रणाली में बदलाव की रुप रेखा तैयार कर ली गई हैं।
Comments are closed.