बी.सी. द्वारा मनी लॉन्ड्रींग में सख्ती से कैशिनों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव : रिपोर्ट
वैनकुअर। ब्रिटीश कोलम्बिया के एटॉर्नी जनरल ने कहा कि मनी-लॉड्रिंग को अधिक सख्त किया गया तो इसका सबसे अधिक प्रभाव प्रांत के कैशिनों और रियल-स्टेट बाजार पर पड़ेगा, लोग सबसे अधिक नकदी का प्रयोग इन्हीं क्षेत्रों में करते हैं और सरकार द्वारा मनी लॉड्रिंग नियमों में सख्ती लाने से इन उद्योगों का ठप होने का आसार और अधिक बढ़ जाएगा। डेविड एबे द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह कहा गया कि वर्ष 2011 में पूर्व लिबरल सरकार ने एक स्लोगन दिया कि ‘गंभीर अपराध के गंभीर परिणाम’ परंतु इस ठीक करते हुए पूर्व आरसीएमपी उपायुक्त पीटर जर्मन ने कहा कि कैशिनों को अब 100 मिलीयन डॉलर तक मनी-लॉड्रिंग की अनुमति होगी, जिससे उनका व्यवसाय उचित प्रकार से चल सके और कोई व्यवधान भी नहीं आएं। जर्मन ने बताया कि इस बी.सी. द्वारा इस प्रकार से मनी-लॉडिं्रग पर कड़ाई इसलिए की गई क्योंकि कैशिनो की आड़ में ड्रग आदि का व्यवसाय किया जाने लगा, और यही धन वैनकुअर के रियल-स्टेट बाजार में भी लगाया जाने लगा, जिसमें सुधार हेतु सरकार ने मनी-लॉड्रिंग पर कड़ाई की। एक सरकारी जांच में जुआरियों के बैग से भारी मात्रा में नकदी मिलने से यह मामला और अधिक जटिल हो गया।
Comments are closed.