आचार संहिता के उल्लंघन पर थॉम्पसन और मैटलॉ को काउन्सिल लगा सकता हैं फटकार
टोरंटो। निर्वाचन आयुक्त द्वारा पिछले वर्ष सिटी काउन्सिलर जॉश मैटलॉ और माईकल थॉम्पसन द्वारा अपने कनिष्ठों के साथ अमानवीय व्यवहार के लिए कठोर दंड का प्रावधान दिया जा सकता हैं, निर्वाचन आयुक्त वेलेरी जेपसन ने यह जांच गत फरवरी 2017 में प्रारंभ की थी, जिसमें उन्होंने पाया कि कथित काउन्सिलरों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने कलीगस के साथ बुरा व्यवहार किया, और आदर्श संहिता का उल्लंघन भी किया। विलोडाले ने काउन्सिलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि थॉम्पसन ने फिलीयन के वार्ड में 5220 यॉन्ग स्ट्रीट की विकास योजना ममें गड़बड़ी की थी, उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना से संबंधित कंपनी जी ग्रुप के सीईओ और थॉम्पसन बहुत पुराने मित्र भी हैं, जिसके कारण थॉम्पसन उनको लाभ पहुंचाने की दृष्टि से उन्हें यह विकास कार्य में लाभ पहुंचा रहे हैं। जिसके लिए थॉम्पसन ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी मित्रता गैसपारों के साथ अवश्य है परंतु उन्होंने उन्हें किसी भी प्रकार का कोई लाभ पहुंचाने वाली डील नहीं की हैं, जिसके लिए वह पूर्ण रुप से जांच में सहयोग कर रहे हैं। जेपसन ने लिखित रिपोर्ट में कहा कि थॉम्पसन ने अपने मित्र को लाभ पहुंचाने वाली कोई डील अवश्य ही नहीं की होगी, परंतु उन्होंने गत वर्ष अपनी वार्ताओं में उन्हें सब कुछ बताया और सारी गुप्त काउन्सिल की जानकारी भी दी जोकि आचार संहिता का पूर्ण रुप से उल्लंघन हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने कलीगस के साथ बुरा व्यवहार भी किया, जिसके लिए उन्हें दंड अवश्य मिलना चाहिए।
– टीटीसी के सीईओ पर कथित टिप्पणी कर सभी सीमाएं लांघी मैटलॉ ने :
जेपसन ने अपनी दूसरी रिपोर्ट में काउन्सिलर मैटलॉ द्वारा टीटीसी के सीईओ एंडी बायफोर्ड पर कथित टिप्पणी की भी आलोचना की, उन्होंने कहा कि बायफोर्ड ने स्वयं अक्टूबर 2017 में एक रेडियो साक्षात्कार में बताया कि मैटलॉ द्वारा स्कारबरो सबवै परियोजना को राजनैतिकीकरण के कारण प्रभावित किया गया था, जिसके कारण उन्होंने उस समय कुछ अपशब्दों का प्रयोग भी किया, जो उनके पद पर आसीन किसी भी व्यक्ति को सुशोभित नहीं करता। जेपसन ने स्पष्ट किया कि किसी भी उच्च अधिकारी को अपने कनिष्ठों पर इस प्रकार की टिप्पणी एक अपराध हैं और इसके लिए उन्हें दंड अवश्य मिलना चाहिए। आचार संहिता के उल्लंघन पर यदि इन काउन्सिलरों पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो ऐसे अपराध और अधिक बढ़ जाएंगे।
Comments are closed.