पैट्रीक ब्राउन ने पील से नामांकन के पश्चात बताई अपनी आगामी योजनाएं
ब्रैम्पटन। पूर्व प्रोगरेसीव कंजरवेटिव नेता पैट्रीक ब्राउन ने अपनी वापसी की घोषणा कर दी हैं और इसी के साथ उन्होंने आगामी निगम चुनावों के लिए अपना नाम पील प्रांत से पंजीकृत भी करवा लिया हैं। गत फरवरी ने उनके ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के पश्चात उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, अपने राजनैतिक कैरियर की पुन: प्रारंभ के समाचार से ब्राउन बहुत अधिक उत्साहित हैं उन्होंने कहा कि लोगों को उनके कार्यों पर भरोसा हैं और वे उन्हें दोबारा से एक मौका अवश्य देंगे, उनकी समस्याओं को हल करने के लिए मैनें पुन: राजनीति में आने का मन बनाया हैं। एक साक्षात्कार में उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछले छ: माह के अंदर उनके जीवन में बहुत अधिक बदलाव आया जिसके लिए वह अभी तक संभल नहीं पाएं हैं, परंतु अब उन्हें पूर्ण विश्वास हैं कि उनका कार्य सबके सामने आएंगा और वह लोगों को सिद्ध करके दिखा देंगे कि आखिर में जीत सत्य की ही होती है। इस बार ब्राउन दूसरी बार नगरपालिका के चुनाव लड़ेंगे, ज्ञात हो कि वर्ष 2000 में उन्हें बैरी का काउन्सिलर चुना गया था, जिसके पश्चात वह केंद्रीय राजनीति में वर्ष 2006 में आएं और पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हॉर्पर के शासनकाल में विधायक भी बने और सिकॉ नॉर्थ से वर्ष 2015 में एमपीपी के लिए चुने गए।
Comments are closed.