बढ़ती हिंसा से चिंतित टोरी लोक सुरक्षा मंत्री से मिले
टोरंटो। सिटी में बढ़ती हिंसक वारदातों से चिंतित मेयर जॉन टोरी लोक सुरक्षा मंत्री रालफ गुडेल से मिले, उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार के आगामी कार्यों पर चर्चा भी की, गौरतलब हैं कि अभी पिछले दिनों सिटी में हुए गोलीकांड में तीन व्यक्तियों की मौत से पूरे सिटी को दहला कर रख दिया हैं, गुडेल के कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार दोनों नेताओं ने सिटी में फैलती अराजकता पर चिंता जताई और माना कि लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा हैं, पुलिस अभी भी उनकी सुरक्षा के लिए उतने उपाय नहीं कर पा रही जितने करने चाहिए, गत दिनों टोरंटो पुलिस प्रमुख ने भी इस विषय पर अपनी चिंता व्यक्त की थी, उनके अनुसार जब तक इस विषय पर कोई कठोर कानून पारित नहीं किया जा सकता, जब तक यह ङ्क्षहसा नहीं रुक पाएंगी। आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष 23 गोलीकांड में लगभग 52 लोगों की मौत की पुष्टि की गई हैं, जिसमें सबसे अधिक गत अप्रैल में हुए हमले में 10 सवार मारे गए, जोकि इस वर्ष की सबसे निर्मम घटना हैं। औटवा द्वारा इस प्रकार की ‘गनस और गैंगस’ की नीति के लिए प्रांत और नगरपालिकाओं के शामिल होने के बारे में रिपोर्ट दी गई हैं, पुलिस के अनुसार अधिकतर हमलावर हॉमोसाईडस हैं, इस पर विचार करना होगा। गत दिनों एक ट्रक चालक द्वारा खुली सड़क पर गोलियां बरसाई गई, जिसमें एक 20 वर्षीय महिला और एक 69 वर्षीय साईकिल चालक बुजुर्ग की मौत हो गई, इस प्रकार की घटनाएं सिटी में आम होती जा रही हैं जिसके निवारण के लिए सभी दिग्गजों को एक साथ मिलना होगा नहीं तो भविष्य में यह स्थिति और अधिक भयावह हो जाएगी।
Comments are closed.