मिसिसॉगा में धूमधाम से मनाया गया कैनेडा दिवस
शहर में आयोजित किए गए कई कार्यक्रम जिसमें लोगों ने परंपरागत व आधुनिकता के साथ मनाया कैनेडा दिवस
मिसिसॉगा। कैनेडा दिवस के समारोह से एक बार फिर से मिसिसॉगा चमक उठा, स्थानीय निवासियों ने शहर के कई इलाकों में अलग-अलग प्रकार से अपनी खुशियों का इजहार किया, जिसके लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रमुख आयोजन सेलीब्रेशन स्कावयर, स्ट्रीटसवीले, मालटन और चर्चील मैडॉस पर मनाए गएं। प्रात: से ही मक्कॉलीन परेड़ निकाली गई, जिसके पश्चात केक काटा गया और परंपरागत गीतों से आयोजन को और अधिक मनोरंजक बनाया गया, भारी गर्मी के पश्चात भी लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा था। संगीत के कार्यक्रम को एली एक्स, किड कोलला, वैली, एमॉयी और विलियम प्रिंस ने अपनी प्रस्तुतियों से यादगार बना दिया। इन कार्यक्रमों में प्रांत के कई दिग्गजों ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने कैनेडा के विकास पर गहन चर्चा भी की। अंत में वेस्टवूड स्कावयर पर आतिशबाजी के कार्यक्रम ने इस दिन को एक अविस्मरणीय बना दिया।
Comments are closed.