पश्चिमी कैनेडा में गर्मी का प्रकोप का बढ़ा
टोरंटो। कैनेडा दिवस का सप्तांहत प्रारंभ हुआ और समाप्त भी हो गया, परंतु गर्मी के कारण लोगों ने इस बार कैनेडा दिवस का उत्सव उतने उत्साह के साथ नहीं मनाया जितना वे हर वर्ष मनाते थे, पर्यावरण कैनेडा के अनुसार सबसे अधिक पश्चिमी कैनेडा में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा हैं, ह्यूमीडैक्स के कारण यहां का पारा 40 डिग्री के पार जा रहा हैं, जिसके कारण यहां का जन-जीवन बेहाल हो रहा हैं। जानकारों ने बताया कि दक्षिण पश्चिम और उत्तर पश्चिम ओंटेरियो और दक्षिणी क्यूबेक क्षेत्रों में इस बार गर्मी और अधिक बढ़ सकती हैं। मौसम विशेषज्ञों द्वारा की गई टिप्पणी में बताया गया कि इस बार गर्मी का प्रकोप सबसे अधिक दक्षिणी क्यूबेक में पड़ सकता हैं, यहां का निम्नतम तापमान 30 डिग्री तक रहा जबकि वातावरण में ह्युमनडिटी 35 से 40 डिग्री के मध्य तक रहने की आशा जताई गई। गत सोमवार को आएं तूफान ने स्थिति को और अधिक दुर्लभ बना दिया जब कई घरों व व्यापारिक संस्थाओं की बिजली गुल हो गई। लोगों का बिना एयर कंडीशन के और बुरा हाल हो गया, गर्मी के प्रकोप का और अधिक बढ़ने की आशा जताई जा रही हैं, जिसके लिए लोगों को धूप से बचने और अधिक से अधिक ठंडे तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह जारी कर दी गई हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य नियंत्रण में रहे। वहीं दूसरी ओर पश्चिमी अल्बर्टा में भारी वर्षा के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। यहां के जैसपर प्रांत में 30 मिमी. तक की वर्षा का वेग आंका गया, और जानकारों के अनुसार इसके निम्न इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी हो गई हैं, मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी यहां भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई हैं।
Comments are closed.