पहली बार कल्चर मास्टर प्लान को स्वीकृति दी ब्रैम्पटन सिटी काउन्सिल ने
ब्रैम्पटन। सिटी में अन्य आर्थिक विकास के साथ कला व संस्कृति के क्षेत्र में लाभकारी अवसर प्रदान करने के लिए गत 27 जून को सिटी ऑफ ब्रैम्पटन ने पहली बार कल्चर मास्टर प्लान को स्वीकृति दी। कल्चर मास्टर प्लान के अंतर्गत उन 47 कार्यों को अनुमति प्रदान की गई जिससे कला व संस्कृति को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत छ: प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जिसमें संसधान, फंडींग, स्थान, टैलेंट का विकास, प्रस्तुतिकरण और उत्पादन को शामिल किया जाएगा। आर्थिक विकास व संस्कृति के अध्यक्ष व काउन्सिलर जैफ बॉमैन ने बताया कि किसी भी सिटी के लिए कला व संस्कृति का विकास एक श्रेष्ठ कार्य हैं, इससे न केवल उस सिटी के कलाकारों का विकास होता हैं बल्कि पूरे देश का नाम दुनिया में प्रख्यात होता हैं और देश को आर्थिक लाभ भी मिलता हैं, विदेशी पर्यटक उनकी कला व संस्कृति की खोज के लिए यहां आते हैं और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता हैं। इस योजना को कार्यन्वित करने के लिए लगभग 28.5 बिलीयन डॉलर के निवेश की आशा जताई जा रही हैं। ब्रैम्पटन सिटी काउन्सिलर एलेन मूरे के अनुसार अब से इस क्षेत्र के लिए फंडींग सुरक्षित की जाएंगी, जिसका सीधा लाभ कला व संस्कृति के विकास कार्यों में लगाया जाएगा। ब्रैम्पटन में कला व संस्कृति के विकास हेतु लगभग 3500 निवासियों को इस क्षेत्र में शामिल किया जाएंगा जिससे उनकी कलाओं का विकास करके इस क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। आर्थिक विकास व संस्कृति के निदेशक बॉब डार्लिंग ने बताया कि पहली बार आरंभ की इस योजना के लिए कल्चर मास्टर प्लान सबसे उत्तम योजना हैं, जिससे कला के क्षेत्र में अतुलनीय विकास हो सकेंगा और सभी प्रकार की संस्कृतियों को बढ़ावा दिया जा सकेगा। इसके लिए हर वर्ष सिटी के वार्षिक बजट में भी प्रावधान किया जाएगा, जिसका सीधा लाभ कलाकारों और इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने वाले आयोजकों को मिलेगा।
Comments are closed.