हाईवे 401 पर भयंकर अग्निकांड की जांच में जुटे पुलिस कर्मी
टोरंटो। पोर्ट हॉप के निकअ हाईवे 401 के निकट भयंकर अग्निकांड की जांच में स्थानीय पुलिस कर्मी गंभीरता से जुट गए हैं, ओंटेरियो प्रांतीय पुलिस अधिकारी मार्क कॉलीन्स ने बताया कि आग की लपटे हाईवे पर दूर से ही नजर आ रही थी, इस भयंकर दुर्घटना का पता लगाने के लिए पुलिस कर्मी पूरी सावधानी से जुट गए हैं और आशा जताई जा रही हैं कि जल्द ही इसके कारणों का पता लग जाएगा, जिसके पश्चात ही कोई निर्णय लिया जा सकता हैं, हाईवे पर से गुजरने वाले वाहनों को पहले से ही चेतावनी जारी कर दी गई हैं, अभी तक केवल एक अव्यस्क की मोटरसाईकिल इस घटना से प्रभावित होकर दुर्घटना का शिकार हुई हैं, परंतु अभी तक किसी भी व्यक्ति के हताहत की कोई खबर नहीं मिली हैं। मीडिया को बताते हुए कॉलीन्स ने आगे कहा कि यह घटना ‘खगोलीयÓ भी हो सकती हैं। लेकिन अभी तक इस घटना के बारे में किसी भी संदिग्ध पर शक नहीं जाहिर किया गया, पूर्ण जांच प्रक्रिया के पश्चात ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
Comments are closed.