ओंटेरियो में रेल यातायात को सुगम के लिए सीएन रेल निवेश करेगा 315 मिलीयन डॉलर

टोरंटो। सीएन रेल द्वारा अपनी नई घोषणा के अंतर्गत कंपनी के रेल नेटवर्क को पूरे प्रांत में और अधिक सुचारु करने के लिए लगभग 315 मिलीयन डॉलर का निवेश प्रस्ताव पारित किया हैं। कंपनी ने अपनी आगामी योजना के दौरान यह भी बताया कि सीएन के इंटरमॉडल टर्मिनल को ब्रैम्पटन के उत्तरपश्चिमी टोरंटो में और अधिक विकसित करने के लिए इसे प्रारंभ किया गया हैं, इसके अलावा सीओक्स लुकआउट में नई रेल लाईन बिछाने का भी प्रस्ताव हैं। कंपनी की नई योजना के अनुसार 145 किलोमीटर की रेल लाईन का परिवर्तन भी हैं, जिसमें 380,000 नई रेल रोड़ टाईस और 60 रोड़स क्रॉसिंग सरफेस का पुन: निर्माण भी शामिल हैं। ओंटेरियो निवेश की नीति में 3.4 बिलीयन डॉलर की पूंजी कार्यक्रम का प्रारंभ इसी वर्ष होगा और जिसमें नई रेल यात्रा का आंरभ करके टोरंटो और विनीपैग को जोड़ना हैं। सीएन ईस्टर्न रिजन के उपाध्यक्ष माईकल फारकुह ने कहा कि हम एक दीर्घकालीन निवेश करके अपनी आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत बनाना चाहते हैं।
You might also like

Comments are closed.