ब्रैम्पटन परिवहन बस ड्राईवरों की सुरक्षा के लिए सैफ्टी शेल्डस उपलब्ध करवाएंगा
2016 से सिटी की बस चालकों पर हुए हमलों में आई बढ़ोत्तरी के पश्चात लिया गया यह निर्णय
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन काउन्सिल द्वारा सिटी के बस ड्राईवरों को सुरक्षा प्रदान करवाते हुए एक बड़ा निर्णय लिया गया, जिसके अंतर्गत काउन्सिल ने 2.5 मिलीयन डॉलर का अनुदान भी पारित किया हैं। 27 जून को हुई काउन्सिल की बैठक में यह फैसला लिया गया कि 422 बसों के बेड़े के सभी ड्राईवरों को सैफ्टी शेल्डस उपलब्ध करवाएं जाएंगे। सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में बस चालकों पर हुए हमलों के कारण काउन्सिल ने यह फैसला लिया, उनके अनुसार एक बस चालक पर पूरी बस की जिम्मेदारी होती हैं और सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना ही उसका उद्देश्य होता हैं, ऐसे में उस चालक की सुरक्षा का दायित्व भी काउन्सिल का होना चाहिए, जिसके कारण यह सैफ्टी शेल्डस उन्हें दिए जाएंगे जिससे किसी भी अप्रिय घटना पर वे स्वयं को बचा सके। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 में 27 मिलीयन उपभोक्ताओं को इन्हीं बसों द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित पहुंचाया गया था, जिसमें ड्राईवर की सुरक्षा का कोई प्रावधान नहीं हुआ, परंतु इस वर्ष इसे बदलते हुए ड्राईवरों को सुरक्षा प्रदान करवाना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य हैं। विंस रॉडो के परिवहन निदेशक ने काउन्सिल को बताया कि पिछले पांच वर्षों में ड्राईवरों के प्रति स्थिति बद से बदतर हुई हैं, आएं दिन किसी न किसी कारण कोई भी इन बस चालकों पर हमला कर देता हैं जिससे उन्हें बुरी तरह से चोटें लगती हैं कोई बचाव नहीं होने के कारण कई बार यह चोटें गंभीर रुप भी धारण कर लेती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2013 से 2016 के मध्य 31 हमले हुए जबकि केवल 2017 में यह आंकड़ा बढ़कर 15 तक पहुंच गया, जिसके पश्चात काउन्सिल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए यह फैसला लिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को सुरक्षित कार्य स्थल प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी हैं इसके लिए उन्हें उचित कार्यवाही अवश्य करनी चाहिए, जिससे कोई भी नागरिक सुरक्षा के साथ अपने कार्यों को उचित प्रकार से कर सके और उसका वास्तविक लाभ सभी को मिले।
Comments are closed.