पीसी एमपीपी टेड आरनॉट विधानसभा के स्पीकर चुने गए

टोरंटो। प्रोगरेसीव कंजरवेटिव के विधानसभा सदस्य टेड आरनॉट को ओंटेरियो विधानसभा के नए हाऊस का स्पीकर चुना गया, आरनॉट ने अपने इस पद को रैंडी हिलीयर, जाने मक्कीना और रिक निकॉल्स को हराकर प्राप्त किया। सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल हेतु इनकी नियुक्ति की गई हैं, इनकी कार्य प्रणाली में अब यह निष्पक्ष रुप से किसी भी चर्चा में मध्यस्थ की भूमिका अदा करेंगे।  आरनॉट पिछले 28 वर्षों से वीलींगटन-हालटन हिल्स से चुनकर विधानसभा में कार्यशील रहे हैं और इनके अनुभव व कार्यशैली से प्रभावित होकर इस वर्ष इन्हें इस पद के लिए चुना गया। सूत्रों के अनुसार इस बार यह चयन प्रक्रिया बहुत जल्दी ही समाप्त कर ली गई, ग्रीष्म सत्र के दो हफ्ते पूर्व ही इसका चयन कर लिया गया, जबकि पिछली सरकारों में यह चयन प्रक्रिया महिनों पश्चात भी नहीं समाप्त होती। नवनिर्वाचित टोरी सरकार ने कहा कि चालू सत्र में विधानसभा में स्क्रैप कैप एंड ट्रेड की समाप्ति, यॉर्क यूनिवर्सिटी की हड़ताल और पूर्वी ओंटेरियो मे विंड परियोजना को स्थगित करने आदि के निर्णयों को साकार रुप में लाने का कार्य होगा।
You might also like

Comments are closed.