सपा-बसपा गठबंधन के हराने के लिए अमित शाह ने बनाया प्लान
नई दिल्ली। बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार रणनीति बदल रही है। यूपी में आगामी लोकसभा चुनावों में सपा और बसपा के गठबंधन के खिलाफ अमित शाह एक नए प्लान पर काम कर रहे हैं। बीजेपी ने यूपी के लिए प्लान B बनाया है। इसके तहत बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनावों में राज्य के ताकतवर मंत्रियों को लोकसभा के टिकट देने की तैयारी कर रही है। एसपी-बीएसपी गठबंधन की चुनौती और मौजूदा सांसदों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर से पार पाने के लिए इस नए प्लान को बनाया गया है। हालांकि सपा और बसपा के इस गठबंधन ने कोई आकर नई नहीं लिया है। लेकिन फिर माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां यह चुनाव साथ मिलकर लड़ने वाली हैं। वहीं बीजेपी इस गठबंधन से टक्कर लेने के लिए लिए रणनीति बनाने में जुट गई है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक बीजेपी का पहला उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दोनों धुर विरोधी पार्टियां एक साथ न आएं। इसके बावजूद अगर एसपी-बीएसपी 2019 में साथ चुनाव लड़ती हैं, तो उस परिस्थिति के लिए भी पार्टी खुद को तैयार कर रही है। बीजेपी के ही एक नेता ने बताया कि, पार्टी के शीर्ष नेत़ृत्व ने साफ संकेत दिए हैं कि वह पिछले चुनावों में जीत हासिल कर चुके 71 विजयी उम्मीदवारों में से 50 फीसदी को इस बार मौका नहीं देंगे। ऐसे में पार्टी को उन उम्मीदवारों को खोज रही है जिनकी आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित हो। अगर पार्टी इस समीकरण को बनाने में सफल रही तो एनडीए की सत्ता में वापसी आसान हो जाएगी। पार्टी के सूत्रों के अनुसार बीजेपी राज्य के अपने सबसे प्रभावशाली मंत्रियों की सूची तैयार कर रही है, जिनकी अपने -अपने क्षेत्रों में जनता पर मजबूत पकड़ है। इनमें वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, एसपी शाही, दारा सिंह चौहान, एसपीएस बघेल और स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित जैस बड़े नाम शामिल हैं। पार्टी इन्हें 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। एक राजनीतिक विश्लेषक के मुताबिक, पार्टी 2019 के चुनावों में भावनात्मक मुद्दों और विकास के एजेंडे के साथ मतदाताओं के बीच जाने की तैयारी कर रही है।
Comments are closed.