बच्चा चोरी की अफवाह में पीट-पीट कर महिला की हत्या, 12 गिरफ्तार

भोपाल। मध्य प्रदेश के मोरवा प्रांत में हुई मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने सोमवार को 12 लोगों को गिरफ्तारी किया है। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा प्रांत में पिछले सप्ताह शनिवार को बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ ने एक महिला को पीट-पीट कर मार डाला था। डिस्ट्रिक्ट एसपी ने कहा कि लोगों ने सिर्फ एक अफवाह के आधार पर महिला की हत्या कर दी। एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि लोगों ने पहले महिला से सवाल-जवाब किए और उसके बाद सभी ने उसको पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। महिला एक मानसिक बीमारी से पीड़ित थी। घटना स्थल के करीब एक जंगल से रविवार को दोपहर से महिला का मृत शरीर बरामद किया गया। ऐसे ही 29 जून को भी व्हाट्सएप अफवाह के माध्यम से एक भीड़ ने दो वन अधिकारियों पर हमला कर दिया था। जिसके बाद पुलिस उस स्थिति में हस्तक्षेप कर उन्हें मरने से बचा लिया था। पिछले कुछ माह में कई देश के कई राज्यों में मॉब लिचिंग की घटनाएं बढ़ी है। पिछले सप्ताह अलवर के रहने वाले रकबर को भीड़ ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। किसी ने अफवाह फैलाई थी कि रकबर दो गायों को काटने के लिए ले जा रहा है, जिसके बाद भीड़ ने उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। घायल हालत में रकबर को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिछले चार माह में महाराष्ट्र, त्रिपुरा, असम, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और कर्नाटक में मॉब लिंचिंग में अब तक कुल 22 लोगों की हत्या हो चुकी है।

You might also like

Comments are closed.