ओंटेरियो के नए हाइड्रो वन बोर्ड में सभी को मिलेगा समान भुगतान
हाइड्रो वन के अधिकारियों ने बताया कि करदाताओं और अंशधारकों को समान भुगतान की योजना तैयार की गई
बेदखल लिबरल नियुक्तियों ने अपना रखी थी अनदेखी करने की प्रक्रिया
प्रीमियर डाग फोर्ड की हाऊस क्लीनिंग योजना को भी प्रधानता दी गई
टोरंटो। गहरे विवादों के पश्चात हाइड्रो वन लि. के बोर्डरुम में नए सदस्यों का चयन हो गया। ओंटेरियो की नई प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार ने अपना एक्टीवस्ट कार्ड चलाया और पूरे हाइड्रो वन बोर्ड में बदलाव कर दिया गया। मौजूदा प्रबंधकों के साथ उनको मिलने वाले भुगतान पैकेज की समस्या के कारण यह विवाद और अधिक गहराया, प्रीमियर डाग फोर्ड के अनुसार केवल 14 सदस्य बोर्ड का वेतन बहुत अधिक दिया जा रहा था, जिसके कारण फोर्ड ने आपत्ति उठाई और बोर्ड सदस्यों ने अपना विरोध जताते हुए गत दिनों अपना सामूहिक इस्तीफा दे दिया। हाइड्रो वन के सीईओ मायो स्चीमीडट ने कहा कि प्रीमियर के इस दबाव को अनदेखा नहीं किया जा सकता, कंपनी को अंशधारकों का ध्यान पहले रखना होता हैं उसके पश्चात ही कंपनी का प्रचालन सुचारु रुप से हो सकता हैं। फोर्ड के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हाइड्रो वन के बोर्ड का रवैया बिल्कुल उदासीन हो गया था, उन्होंने न सुनने की तकनीक अपना रखी थी और किसी भी योजना को लोगों के लाभ की दृष्टि से नहीं प्रचालित किया जा रहा था, जिसके कारण ही यदि वे लोग स्वयं इस्तीफा नहीं देते तो उनकी जांच करके उन्हें पदों से निष्कासित किया जा सकता था। ज्ञात हो कि नवनिर्वाचित प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने चुनावी भाषणों में संस्था के प्रमुख सीईओ को छ: मिलीयन डॉलर का व्यक्ति बताने पर साथी कर्मचारियों में नाराजगी थी, उनका मानना था कि इस प्रकार की टिप्पणी एक उच्च पदाधिकारी को शोभा नहीं देता। इसके उपरान्त हाइड्रो वन के सीईओ के सेवानिवृत्ति वाले दिन पूरे बोर्ड ने सामूहिक इस्तीफा देकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया, जिसके लिए संस्था में अव्यवस्था उत्पन्न होने का खतरा पैदा हो गया हैं। फोर्ड के इस प्रकार से दबाव बनाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, उन्होंने यह भी माना कि इसके दुष्परिणामों को जानने के लिए फोर्ड को तैयार हो जाना चाहिए और जल्द ही नई योजनाओं को कार्यन्वित करना होगा जिससे हाइड्रो वन में फैली अनिश्चितता को नियंत्रित किया जा सके। फोर्ड ने अपने संदेश में कहा कि उनके चुनावी वादे को पूरा करने में उन्हें अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी, इसके लिए स्वयं सीईओ और बोर्ड सदस्यों ने यह निर्णय लिया। ज्ञात हो कि फोर्ड अपने अधिकतर चुनावी सभाओं में बोर्ड व सीईओ को बर्खास्त करने की बात दोहराते थे, जिसके कारण यह सुनिश्चित था कि वे जल्द ही इस कोई न कोई कार्यवाही अवश्य करते। उन्होंने आगे कहा कि बुधवार लोगों के लिए एक ‘ग्रेट-डेÓ हैं, जिस दिन उन्हें लालची लोगों से मुक्ति मिली, वे हाइड्रो वन के सीईओ को 6 मिलीयन का आदमी करके संबोधित करते थे, क्योंकि उनका वेतन 6.2 मिलीयन डॉलर था, जो बात आजतक फोर्ड को हजम नहीं हो पा रही थी।
Comments are closed.