ग्रेहाउन्ड की परिवहन समस्या हेतु ट्रुडो ने परिवहन मंत्री से की बातचीत

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कहा कि उन्होंने परिवहन मंत्री मार्क गारन्यू से स्वयं बातचीत कर ग्रेहाउन्ड के लिए बंद की गई बस सेवा को पुन: बहाल करने पर बातचीत की, उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिमी कैनेडा को जोड़ने वाली इस बस सेवा से कई अन्य दूरगामी स्थानों को राहत थी, परंतु अब उनके जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। प्रैरीज आदि में रहने वाले लोग पहले से ही आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं और ऊपर से अब सार्वजनिक परिवहन सेवा के बंद होने से आवाजाही की समस्या और अधिक हो जाएंगी। गौरतलब है कि इस बस सेवा को बहुत कम यात्री होने के कारण बंद कर दिया गया था, जिसके कारण अब उन्हें मानीटोबा, सासकेटचवान, अल्बर्टा, उत्तर पश्चिम ओंटेरियो और ग्रामीण ब्रिटीश कोलम्बिया आदि से उन्हें बस सेवा प्राप्त करनी पड़ रही हैं। बस कंपनी की सेवा को यहां से पुन: प्रारंभ करने के लिए बातचीत चल रही हैं, जिससे इन ग्रामीण ईलाकों के लोगों की समस्या को काफी हद तक सुलझाया जा सके। इस सेवा के बंद होने का सबसे बुरा प्रभाव ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों पर पड़ रहा हैं, क्योंकि अब वह कहीं बाहर जाने के लिए बिना किसी सेवा के एक ही स्थान पर रुककर रह गई हैं।
You might also like

Comments are closed.