इराक में अलग-अलग हमलों में 44 की मौत, गृहयुद्ध की आशंका
बगदाद. बम धमाकों और बदूंकों की आवाज से गुरुवार को इराक थर्रा गया है। अलग-अलग जगह हुए ऐसे हमलों में 44 लोगों की मौत हो गई। इस हिंसा के बाद एक बार फिर से इराक में गृहयुद्ध के वापसी की आशंका जताई जा रही है। राजधानी से उत्तर-पूर्व में 180 हदीथा और बैजी में पुलिस चैक प्वांइट पर हुए अंधाधुंध फायरिंग में 11 लोगों की मौत हो गई।
वहीं, बगदाद से 80 किमी. दूर मुकदादिया में एक कार बम धमाके में 11 की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह आत्मघाती हमला था। हमलावर ने खुद को भीड़ में उड़ा दिया। वहीं, पूर्वी बगदाद में भी कार बम धमाके में चार लोग मारे गए। इराक में इस साल की शुरुआत में ही हिंसा ने जोर पकड़ा है। शिया-सुन्नी हिंसा में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।
तिकरीत में पुलिस पेट्रोलिंग टीम को निशाना बनाकर सड़क किनारे किए गए हमले में तीन पुलिसकर्मियों की जान चली गई। इससे एक दिन पहले भी सुन्नी बहुत इलाके अनबर प्रांत में सात पुलिसवाले मारे गए।
Comments are closed.