बुर्नाबी चुनावों के पश्चात पार्टी का रीब्रांड कैसे करेंगे जगमीत सिंह?
वैंकुअर। एनडीपी के केंद्रीय नेता जगमीत सिंह ने यह घोषणा की हैं कि यदि वह बुर्नाबी चुनाव जीतते हैं तो अपनी पार्टी को रीब्रांड करेंगे, परंतु जानकारों के अनुसार वह इस प्रक्रिया को कैसे पूर्ण कर सकते हैं, पार्टी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह सब असंभव सा प्रतीत हो रहा हैं, पिछले कुछ सालों में पार्टी की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हुई हैं। ब्रिटीश कोलम्बिया में न्यू डैमोक्रेटस के केंद्रीय अधिकारी स्टेवार्ट ने एक साक्षात्कार में कहा कि प्रांत के दानदाता केंद्रीय पार्टी को अधिक दान दे रहे हैं, परंतु फिर भी इतना सहयोग नहीं मिल पा रहा जितना आवश्यक हैं, सिंह को अभी तक हाऊस ऑफ कोमनस में भी कोई स्थान नहीं मिल पाया हैं, जिसके लिए उन्हें 2019 के चुनावों से पूर्व एक सीट अवश्य प्राप्त करनी होगी। 39 वर्षीय इस क्रिमीनल लॉयर ने ओंटेरियो में 2011 में एमपीपी के पद पर अपना खूब नाम कमाया जहां वह पिछले अक्टूबर तक कार्यरत रहे उसके पश्चात उन्होंने उस पद से इस्तीफा देकर स्वयं को केंद्रीय उम्मीदवार के रुप में घोषित किया। विशेषज्ञों की राय से सिंह केंद्रीय उम्मीदवारी के लिए पार्टी के सबसे अधिक सुदृढ़ उम्मीदवार हैं, इसके लिए उन्होंने गत दिनों बी.सी. के अल्बर्टा में ट्रांस माउन्टेन ऑयल पाईपलाईन के लिए भी उल्लेखनीय काम किया। स्टीवार्ट ने आगे कहा कि यह विषय लिबरलस के लिए एक पेचीदा मुद्दा था, जिसका हल सिंह ने बहुत ही उत्तम तरीके से निकाला, जिसके पश्चात राजनीति की दुनिया में उनका नाम और अधिक प्रख्यात हो गया। प्रधानमंत्री द्वारा इस विषय पर कोई अधिक इंतजाम नहीं किये जाने के कारण इसमें विलंभ से परेशानियां और बढ़ रही थी, परंतु सिंह ने इसमें मध्यस्थता करके इसे सुलझाया। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें पार्टी के पुर्नउत्थान के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी और खास तौर पर तब जब पार्टी की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं हैं।
Comments are closed.