मिसिसॉगा में खुला नया शोध लैब
इस लैब के उद्घाटन से नए शोध व तकनीकी कार्यों में मिलेगी सहायता
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा में जैरॉक्स द्वारा खोले गए नए शोध लैब से पूरे जीटीए में न्यूट्रींग शोध कार्य और तकनीकी कार्यों में भारी सहयोग मिलेगा, इस लैब में आधुनिक यंत्रों से शोध कार्यों में भारी सहायता मिलेगा, जैरोक्स रिर्सच सेंटर ऑफ कैनेडा (एक्सआरसीसी) द्वारा खोले गए शोध लैब के बारे में बताते हुए लैब के उपाध्यक्ष व केंद्र के प्रबंधक पाउल स्मिथ ने कहा कि हमारे यहां सभी प्रकार की वैज्ञानिक सामग्रियां उपलब्ध हैं, इसके अलावा कैमीस्ट इंजीनियरस और साईकेट्रीस्ट आदि भी मौजूद हैं, जिनके सहयोग से हम नए से नए शोध कार्यों को उत्तम तरीके से प्राप्त कर सकेंगे, वर्तमान में इस लैब में नई जल तकनीक पर कार्य किया जा रहा हैं, जिससे 2.5 मिलीयन डॉलर की संपत्ति को इस केंद्र के संसाधन द्वारा योग्यता से बचाया जा सकेगा। जानकारों का मानना हैं कि इस द्वारा कई शोधकारी कंपनियों को भी भारी सहयोग मिलेगा, उनके द्वारा अनेक शोध कार्यों में अतुलीय कार्य किया जा सकेगा और कंपनियों के विकास से देश को भी आर्थिक सहयोग मिलेगा, स्मिथ ने आगे कहा कि इससे आगे और अधिक विस्तार योजनाओं के लाभ में नए यंत्रों की स्थापना कार्य भी शामिल हैं जिससे मिसिसॉगा के विकास में और अधिक सहयोग हो सकेगा।
Comments are closed.