अमेजन कालेडन में खोलेगा अपना नया सेंटर
– कालेडन में खुलने वाले सेंटर में 800 से अधिक नौकरियों का होगा सृजन
टोरंटो। अमेजन ने अपनी नई घोषणा के अंतर्गत कहा कि वह अपना नया फुलफीलमेंट सेंटर कालेडन में खोलने जा रहा हैं, जहां पिक, पैक और शिप बुक्स से लेकर सभी प्रकार के बिजली के उपकरण और खिलौने आदि मिलेगें। इस संस्था के आरंभ होने से क्षेत्र में 800 नई नौकरियों का सृजन होगा, जिससे प्रांत में रोजगार की समस्या का कुछ हद तक उपाय हो सकेगा। जानकारों के अनुसार यह सेंटर एक मिलीयन वर्ग फुट में खोला जाएगा, जोकि अमेजन की छठीं फैक्लटी होगी ओंटेरियो में और कैनेडा में नौवां सेंटर होगा। आशा जताई जा रही हैं कि इस सेंटर का निर्माण 2019 तक कर लिया जाएगा, इसके पश्चात संस्था औटवा में भी अपना सेंटर खोलने की योजना बना रही हैं जहां 1400 रोजगार का लक्ष्य रखा गया हैं। टोरंटो में तेजी से बढ़ते इसके व्यापार से जल्द ही इसका एक मुख्यालय यहां पर स्थापित करने की भी योजना चरणबद्ध हैं।
Comments are closed.