हड़ताल को समाप्त करने के लिए पारित किया कार्य कानून

टोरंटो। लगभग 5 माह लंबी खिंची यॉर्क यूनिवर्सिटी की हड़ताल समाप्त हो गई, आखिरकार नई सरकार ने इस हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए कार्य कानून को पारित कर दिया हैं, इस प्रस्ताव के अंतर्गत कुछ बातों को आपतिक प्राथमिकता अधिनियम के अंतर्गत फिलहाल में ही पारित कर दिया गया हैं, जिससे शिक्षण प्रक्रिया को जल्द से जल्द प्रारंभ किया जा सके। श्रम मंत्री लॉरी स्कॉट ने बताया कि यह कानून हमने इसलिए पारित किया क्योंकि हमें छात्रों के भविष्य की चिंता हैं, हम किसी भी यूनियन के दबाव में नहीं आएं और न ही किसी हमने यह यूनिवर्सिटी के लिए किया हैं, हमें तो बस छात्रों के समय की चिंता थी, जो दिन-प्रतिदिन व्यतीत हो रहा था, जो हमें बहुत बुरा लग रहा था। यूनियन के अनुसार यह हड़ताल रोजगार सुरक्षा और वेतन को लेकर की जा रही थी, जिसके कारण संयुक्त अनुबंध के अंतर्गत आने वाले सभी अध्यापक, फैक्लीटिज और अन्य शिक्षण अभ्यार्थी भी इस अधिनियम के अंतर्गत प्रस्ताव के लाभ पाने वाले बन गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह हड़ताल कैनेडा की सबसे लंबी चली हड़तालों में से एक हैं और यदि समय पर इसे पारित नहीं किया जाता तो इसका सबसे अधिक बुरा प्रभाव छात्रों पर पड़ता उनका पूरा साल बर्बाद हो जाता, जिसकी जिम्मेदारी किसी के पास नहीं होती। फोर्ड ने अपने संदेश में कहा कि मैनें जनता से वादा किया था कि यदि मैं इस प्रांत का मुखिया चुना जाता हूं तो अवश्य ही इस हड़ताल को समाप्त करवाऊंगा और अब समय आ गया हैं कि मैं जिसके लिए वचनबद्ध हूं, तभी मेरी टीम से परामर्श के पश्चात यह फैसला लिया गया और इस हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए अनुबंध कानून को पारित किया गया। हड़ताल की समाप्ति पर यार्क यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने खुशी जाहिर की हैं और कहा कि इतने दिनों के पश्चात उन्हें छात्रों का स्वागत करने में बहुत अधिक खुशी होगी।
You might also like

Comments are closed.