कैनेडा में गैरकानूनी बंदूकों का मुख्य स्रोत अमेरिका से की गई तस्करी
टोरंटो। कैनेडा में कानूनी बंदूकधारियों की संख्या प्रचुर मात्रा में हैं, परंतु इससे अधिक गैर कानूनी बंदूकों का उपयोग करने वालों की संख्या हैं, कुछ धन के लालच में कई लोग बंदूकों को अवैध रुप से बेचते हैं, जिसका परिणाम कई बार बहुत बुरा होता हैं, पुलिस सूत्रों के अनुसार कैनेडा में गैरकानूनी बंदूकों का मुख्य स्रोत अमेरिका से तस्करी में लाई गई बंदूकें हैं, जिसके कारण यहां इतनी अधिक संख्या में बदंूकों का गैरकानूनी व्यापार होता हैं। सूत्रों के अनुसार जहां 2012 से पहले यह तस्करी न के बराबर थी वहीं वर्ष 2017 तक इसमें 75 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ, जिसका मुख्य कारण धन का लालच था, कैनेडा में इस प्रकार की छोटी बदूंके आसानी से बिक जाती हैं और बेचने वाले चतुराई से फरार भी हो जाते हैं। डी डैनीयल ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में इस प्रकार के केवल 40 केसों पर गौर किया गया, जिसके मुख्य आरोपियों को गैरकानूनी हथियारों के साथ पकड़ा गया, शेष सभी आरोपी इस देश से भाग गए, इस व्यापार में लाभ की बात कहें तो, सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति पांच माह के समय में लगभग 47 बदूंकें बेच देता हैं जिसमें उसे 100,000 डॉलर तक की कमाई हो जाती हैं, जिसके कारण इस लाभकारी सौदें में सभी अपनी इच्छा व्यक्त करते हैं। गौरतलब हैं कि पिछले रविवार को हुई डेनफोर्थ शूटिंग में भी इसी प्रकार की गैरकानूनी बंदूक का प्रयोग किया गया था, जिसके कारण अब सरकार को इसके प्रति सजग होने की आवश्यकता हैं जिससे देश में अन्य कोई घटना न घट सके और स्थानीय लोगों को एक सुरक्षित माहौल दे सके।
Comments are closed.