लिबरल्स पर शरणार्थियों की योजना में बदलाव हेतु दबाव बना रहे हैं कंसरवेटिवस
औटवा। कंसरवेटिवस प्रवासी समीक्षक मिशेल रेमपेल ने लिबरलस से गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें जल्द ही शरणार्थियों के लिए कोई नई योजना तैयार करनी चाहिए, जिससे संयुक्त राष्ट्र से कैनेडा आने वाले आश्रितों पर नियंत्रण लगाया जा सकें, उन्होंने आगे कहा कि देश में इन आश्रितों की संख्या अधिकतम सीमा तक पहुंच चुकी हैं। रेमपेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो को अपनी कैबीनेट के विस्तार से फुर्सत नहीं मिल पा रही, जिसके कारण वह देश की गंभीर समस्या पर ध्यान ही नहीं दे रहे जबकि उन्हें इस विषय पर अधिक ध्यान देना चाहिए था और इसके हल के लिए सबसे पहले उपाय करने चाहिए थे। ज्ञात हो कि यह चर्चा हाऊस ऑफ कोमनस की प्रवासी कमेटी द्वारा आयोजित बैठक के दौरान यह हुई। जिसमें रेमपेल और अन्य विपक्षी विधायकों ने इस गंभीर समस्या के हल के बारे में कोई ठोस उपाय करने की गुहार केंद्र सरकार से की और उन्होंने कहा कि इस समस्या के उपाय हेतु अगस्त से पूर्व दो बैठकों का आयोजन अवश्य किया जाना चाहिए।
Comments are closed.