ओंटेरियो छात्रों को नहीं पसंद हिंसा, गैर-सामाजिक व्यवहार : सर्वे
टोरंटो। स्थानीय संस्था द्वारा सिटी के कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के छात्रों पर करवाएं गए सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ कि छात्रों को हिंसा और गैर-सामाजिक बर्ताव नहीं पसंद, उनके अनुसार पिछले दो दशकों में देश में बढ़ती हिंसा का मुख्य कारण युवाओं में अत्यधिक मानसिक तनाव हैं, जिसे खत्म करने के लिए वह अपना गुस्सा दूसरे को पीड़ा देकर शांत करना चाहते हैं और इस प्रकार की हिंसात्मक कार्यवाही हो जाती हैं। ओंटेरियो स्टूडेंट ड्रग यूज एंड हैल्थ द्वारा किए गए सर्वे में यह सत्य सामने आया कि बदमाशी किसी भी छात्र को पसंद नहीं यद्यपि साईबर बदमाशी से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, जिसके लिए वह अपनी परेशानी को छुपाने के लिए दूसरों पर गुस्सा होते हैं और यहीं गुस्सा आगे चलकर बड़ी हिंसा का रुप धारण कर लेता हैं। गौरतलब हैं कि 1977 से प्रति दो वर्ष पर यह सर्वे करवाया जाता हैं, जिसमें 214 स्कूलों के कक्षा 7 से लेकर कक्षा 12 के छात्रों को इस सर्वे में शामिल किया गया, इस बार इस रिसर्व रिर्पोट में 11,000 से अधिक छात्र शामिल हुए, जिनसे यही पूछा गया कि हिंसा और गैर-सामाजिक व्यवहार का मुख्य कारण क्या हो सकता हैं, और उन्हें यह कितना प्रतिशत पसंद हैं, जबकि छात्रों ने स्पष्ट रुप से हिंसा को नापसंद किया, जिसके कारण उत्तरी अमेरिका में पिछले दस वर्षों में हजारों लोगों की हत्या कर दी गई, छात्रों के कारण होने वाली हिंसा का मुख्य कारण तनाव बताया गया। जबकि 19 प्रतिशत छात्रों का मानना हैं कि इस प्रकार की दुर्घटनाओं का कारण मानसिक दबाव हैं। छात्रों को इस सर्वे द्वारा जागरुक करने का प्रयास किया जाता हैं, उन्हें बताया गया कि उन्हें इस प्रकार की स्थिति में खेलों का सहारा लेना चाहिए, जिससे उनकी आंतरिक स्थिति नियंत्रित हो सके और वह अपने गुस्से को किसी अन्य व्यक्ति की अपेक्षा किसी खेल पर व्यतीत करें, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंच सके और वह स्वयं भी सुरक्षित रहें।
Comments are closed.