डेनफोर्थ शूटिंग पीड़ितों के लिए आयोजित विजल (रात्रि में प्रार्थना) में स्थानीय लोगों के साथ सम्मिलित हुए टोरी

टोरंटो। गत रविवार को डेनफोर्थ में हुई भीषण गोलीबारी में मारे गए दो लोगों और 13 से अधिक लोगों के घायल होने से पूरा शहर सदमें में हैं, स्थानीय लोगों को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि उनके निकटवर्ती इलाके में कुछ दिन पूर्व ही इतनी बड़ी घटना घटी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए, इसमें से कईयों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही हैं, इन पीड़ितों को जल्द ही स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिए स्थानीय लोगों ने लोकल चर्च में विजल का आयोजन किया जिसमें सायं 7 बजे मेयर जॉन टोरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। टोरी ने अपने प्रार्थना संदेश में कहा कि टोरंटो पुलिस ने मृतक 10 वर्षीय लड़की की भी पहचान निकाल ली हैं, इस लड़की का नाम जुलिया कोजिस था जो मार्कहम में रहती थी, इसके पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया गया, उनके दु:ख को तो कम नहीं किया जा सकता परंतु हम बस उन्हें इस संकट की घड़ी में सांत्वना दे सकते हैं, जिससे उन्हें संयम मिल सके। मार्कहम मेयर फ्रेंक स्कारपीटी ने कहा कि इस बालिका के आक्समिक निधन पर सिटी के फ्लैग को आधा झुकाया गया, इस कृत्य को बिना सोचे समझे की गई हिंसा घोषित किया गया हैं, इसके अलावा इस घटना में मारी गई युवा की पहचान 18 वर्षीय रीस फैलॉन के रुप में की गई हैं, जिसने अभी हाल ही में हाई स्कूल से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की और भविष्य में वह हैमीलटन के मक्मास्टर यूनिवर्सिटी में नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहती थी, परंतु ऐसा नहीं हो सका, उसकी महिला मित्र ने बताया कि वह बहुत ही जुझारु और मेहनती लड़की थी, जो यदि जीवित रहता तो देश के लिए अवश्य ही बहुत नाम कमाती, उसके मित्र भी उसकी अचानक मृत्यु से बहुत अधिक दु:खी थे, मित्रों ने कहा कि समाज ने एक बहुत ही होनहार युवती को खो दिया हैं, जिसपर देश का भविष्य टिका हुआ था। पुलिस के अनुसार इस घटना के आरोपी हुसैन की मृत्यु भी इस घटना में हो गई हैं, जिसे पुलिस के साथ बदले की कार्यवाही में हुई, स्थानीय रेस्टोरेंट के मालिक अर्ल डीÓअलमेदा ने कहा कि डेनफोर्थ के निवासी बहुत बहादुर हैं और इस प्रकार की घटना से वह भयभीत नहीं होगें बल्कि इसका डटकर सामना करेंगे और जीवन को खुले दिल से अपनाएंगे।
You might also like

Comments are closed.