पोल से टकराया वाहन चालक की मौत

टोरंटो। नॉर्थ यॉर्क के निकटवर्ती इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक 20 वर्षीय युवक की मौत की पुष्टि की गई हैं, पुलिस सूत्रों के अनुसार रात्रि 12:45 पर डोरीस एवैन्यू के निकट यह हादसा हुआ, जिसका कारण होमेस एवैन्यू के पूर्वी छोर पर तेज गति से चलती गाड़ी पोल से टकरा गई, जिसके पश्चात वाहन के असंतुलन होने से यह दुर्घटना घटी और इसे चलाने वाले युवक की मौत हो गई।  अधिकारियों के अनुसार उस समय गाड़ी में केवल चालक ही मौजूद था, जिसके कारण केवल उसकी मौत की पुष्टि की गई हैं, उसके पार्थिव शरीर को टोरंटो फायर सर्विसस को सौंप दिया गया हैं, जिसे फॉरेंसीक जांच के पश्चात परिजनों को सौंप दिया जाएगा। माना जा रहा हैं कि मृतक मार्कहम का निवासी था, दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी को सड़क से साफ करने के लिए कुछ समय के लिए डोरीस एवैन्यू को बंद रखा गया जिसे बाद में खोल दिया गया।
You might also like

Comments are closed.