डेनफोर्थ गोलीबारी : परिवार ने बंदूकधारी के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का किया दावा

टोरंटो। गत रविवार को डेनफोर्थ में हुए भीषण गोलीकांड के कारण दो मौतों का कारण बने आरोपी के परिवार ने पुष्टि की है कि आरोपी 29 वर्षीय युवक मानसिक रुप से बीमार था, आरोपी की पहचान फैजल हुसैन के रुप में बताई गई, जो पिछले कई दिनों से मानसिक उपचार करवा रहा था, और यहीं माना जा रहा हैं कि इसी दबाव में उसने इस घटना को अंजाम दिया जिसमें 13 से अधिक लोग घायल हो गए और आरोपी समेत दो अन्य लोगों की मृत्यु हो गई।  कैनेडा में टोरंटो के पास ग्रीकटाउन में राहगीरों पर गोलीबारी करने वाले 29 वर्षीय शख्स के परिजन का कहना है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य लोग घायल हुए थे। पुलिस ने बंदूकधारी की पहचान फैजल हुसैन के तौर पर की है। न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू हुसैन के परिवार ने उसके भयानक कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था।  परिवार ने कहा, हमारे बेटे को गंभीर मानसिक बीमारी थी और वह अपनी पूरी जिंदगी मनोविकार और अवसाद से जूझता रहा। उन्होंने कहा कि इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो पाया। पिछले हफ्ते ही टोरंटो पुलिस ने शहर में बंदूक से जुड़ी हिंसक घटनाओं में हो रही वृद्धि से निपटने के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती की थी।
कैनेडा के टोरंटो शहर में रविवार देर रात एक व्यस्त सड़क पर 15 लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर दो की हत्या करने के आरोपी की पहचान कर ली गयी है। स्वतंत्र विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने संदिग्ध आरोपी की पहचान टोरंटो निवासी 29 वर्षीय फैजल हुसैन के रूप में की है। प्रशासन ने कहा है कि आरोपी को गोलीबारी की घटना के कुछ देर बार मृत पाया गया था। आरोपी हुसैन के परिवार ने सोमवार को अपने बयान में कहा है वह एक गंभीर मानसिक रोग से पीड़ित है लेकिन पुलिस गोलीबारी के पीछे के मकसद या इस हिंसा के लिए उकसाने के कारणों की तलाश कर रही है। हुसैन के परिवार ने अपने लिखित बयान में कहा, यह समाचार मिलते ही हम पूरी तरह से टूट गये कि हमारा बेटा इस हिंसा और लोगों की जान लेने के लिए जिम्मेदार है। वह जीवनभर गंभीर मानसिक बीमारी, मनोविकार और अवसाद से पीड़ित रहा। बयान में कहा गया, हमने जीवनभर उसका उपचार करवाने, उसके जीवन संघर्ष और दर्द को कम करने की हरसंभव कोशिश की। हमें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके जीवन का अंत इतना विनाशकारी होगा।
पड़ोसियों का दावा आरोपी फैजल मैत्रीय स्वभाव का था, चेहरे में हमेशा रखता था मुस्कान
गोलीकांड के आरोपी फैजल के पड़ोसियों का दावा है कि वह ऐसा कार्य नहीं कर सकता, वह बड़े ही मैत्रीय स्वभाव का था, और सबसे बड़े ही सम्मान के साथ बातचीत करता था, वह इस प्रकार की हिंसक घटना को अंजाम देगा ऐसा विश्वास ही नहीं होता, पड़ोसियों के अनुसार उसके रोजमर्रा के कार्यों को देखकर यह नहीं लगता था कि वह मानसिक रोग से पीड़ित हैं, उसके पड़ोसी सुखेरा ने आगे कहा कि वह कभी भी परेशानी में रहता हो ऐसा नहीं लगता था। उसके परिवार के द्वारा यह कहना कि वह गंभीर रुप से मानसिक बीमार था यह गलत हैं और मामले की उचित जांच होनी चाहिए।
युवा मृतकों की पहचान हुई
इस घटना में मारे गए 18 वर्षीय युवा लड़की जिसका नाम रीस फैलॉन बताया जाता हैं कि पहचान कर ली गई हैं और इसके साथ साथ उस 10 वर्षीय लड़की को भी पहचान लिया जिसकी मृत्यु उस गोलीकांड में हो गई। सांसद नाथेनीयल इरसकीन – स्मिथ जो फैलॉन के बहुत करीबी थी ने भी माना कि फैलॉन के परिवार के साथ यह बहुत बड़ी ”आपदाÓÓ आई हैं, परिवार के अनुसार वह एक बहुत ही समझदार व बुद्धिमान लड़की थी, जिसका भविष्य बहुत ही उज्जवल था, ज्ञात हो कि फैलॉन ने अभी हाल ही में मानवर्न सीआई से स्नातक डिग्री प्राप्त की थी, उसके मित्रों और अध्यापकों का मानना था कि वह अवश्य ही अपने जीवन में कुछ ऐसा करता जिससे देश व दुनिया में उसके परिवार का नाम रोशन होता।
बहुत तेजी से चलाई गई थी गोलियां
गोलीकांड में प्रत्यक्षदर्शियों का मानना हैं कि आरोपी ने बहुत तेजी से गोलियां चलाई, जैसे एक पेशवर अपराधी बंदूक चलाता हैं, किसी को कुछ संभलने का मौका मिल ही नहीं सका, जिसके कारण 13 से अधिक लोग घायल हो गए जबकि दो लोगों की मृत्यु की पुष्टि को सार्वजनिक कर दिया गया।
You might also like

Comments are closed.