एक व्यक्ति की मौत के आरोप में संदिग्ध को किया गिरफ्तार
टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार दक्षिण रिवरडाले में एक 47 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं, यह हत्या गत शनिवार सुबह की गई थी, चिकित्सकों के अनुसार मृतक ईस्टर्न एवैन्यू और लेवीस स्ट्रीट क्षेत्र में रात्रि 1 बजे घायल अवस्था में पाया गया, जिसकी छाती में काफी चोटें लगी थी। जिसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान टोरंटो के कैरी रोमेन के रुप में की गई, जिसकी आयु 47 वर्ष के प्रौढ़ के रुप में की गई। रोमेन की मृत्यु के लिए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया हैं, जिससे पूछताछ की जा रही हैं, पूर्ण जांच के पश्चात ही इसकी जानकारी को सार्वजनिक किया जाएगा। पुलिस अधिकारी के अनुसार अभी तक संदिग्ध के विरुद्ध कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, जिसके कारण यह कहना उचित नहीं कि पकड़ा गया आरोपी ही मृतक का हत्यारा हैं, गहन जांच के पश्चात ही कोई निर्णय देना उचित होगा। गौरतलब हैं कि पुलिस लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध हैं।
Comments are closed.