ट्रुडो की नैनी को मिलेगा पूर्ण समय का वेतन
औटवा। सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो की केयरींग योजना नैनी में कार्यरत कर्मचारियों को पूर्ण-समय वेतन देने की योजना बनाई जा रही हैं, सरकार इस योजना पर पिछले 2015 से कार्यरत हैं, जिसके पश्चात अब इसके कर्मचारियों को लाभ देते हुए उनके वेतन को बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया हैं। काउन्सिल द्वारा पारित योजना में मारीयन पुऐयो का वार्षिक वेतन अब 40,000 डॉलर से बढ़ाकर 45,000 डॉलर हो जाएगा, जिसका प्रारंभ इस वर्ष के अप्रैल माह से माना जाएगा। उच्चाधिकारी को 21.79 डॉलर प्रति घंटा वेतन दिया जाएगा, जिन्हें एक सप्ताह में लगभग 40 घंटे कार्य करना होगा। जिन्हें गत वर्षों में प्रति घंटे कार्य करने के लिए 15 डॉलर से 20 डॉलर तक दिया जाता था। इसके अलावा नाईट शिफ्ट के लिए 11 डॉलर से 13 डॉलर प्रति घंटे का भुगतान किया जाता था, प्रधानमंत्री कार्यालय की महिला प्रवक्ता चैंटल गैगॉन ने यह सुनिश्चित किया कि अब से पुऐयो को पूर्ण-समय वेतन मिलेगा जिससे उनके भुगतान में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी
Comments are closed.