डैनफोर्थ में मास शूटिंग : हमलावर सहित दो की मौत, 14 गंभीर रुप से घायल

टोरंटो के डैनफोर्थ में अज्ञात गोलीबारी में एक बच्चे सहित 13 घायल हो गए जबकि दो की मौत हो गई है।
टोरंटो। कैनेडा के शहर टोरंटो में देर रात गोलीबारी में कई लोग चपेट में आ गए। पुलिस ने बताया कि टोरंटो के ग्रीकटाउन जिले में रविवार की रात एक अज्ञात बंदूकधारी की गोलीबारी में दो की मौत हो गई है जबकि करीब 14 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अंत में हमलावर ने भी खुद को गोली मार ली जिसके बाद उसकी मौत हो गई।ए 54 डिविजन के प्रवक्ता ने बताया कि लोगन एवेन्यूज और डैनफोर्थ में ये हमला रात करीब 10 बजे हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल 13 में से एक 9 साल की बच्ची भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर कई एंबुलेंस की सेवाएं पहुंचाई जा रही है और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि यह हमला तब शुरू हुआ जब वहीं पास के एक रेस्तरां में एक बर्थडे पार्टी चल रही थी। घटनास्थल पर मौजूद जोडी ने बताया कि वह पास के रेस्तरां में थीं तभी उसे 10-15 जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी। उसके बाद लोगों के चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। उसने बताया कि पहले मुझे लगा कि ये पटाखों की आवाज है लेकिन बाद में पता चला कि गोलियों की आवाज थी। हमने देखा कि कई लोग बदहवास इधर-उधर भाग रहे थे। वहां मौजूद गवाहों ने बताया कि उन्होंने 20-30 गोलियों की आवाज सुनी और वे बार-बार बंदूक में गोलियां रीलोड करने की आवाजें भी सुन रहे थे। उनका कहना है कि यह गैंग से संबंधित गोलीबारी नहीं थी। हमलावर को देखकर लग रहा था वह तनावग्रस्त है। टोरंटो ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि टोरंटो पुलिस घटनास्थल पर तैनात है। बता दें कि इसी सप्ताहांत में बंदूक हिंसा को रोकने के लिए सरकार ने कई इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात करवाए हैं।
बार-बार गोली चलने की आवाजों से अपनी संस्थाओं से बाहर आएं डेनफोर्थ के दुकानदार :-
स्कीन डीप लिंकड टैटू स्टूडियों की मालकिन तान्या वीजन ने बताया कि गत रात जब वह अपने कार्यालय को बंद कर रही थी तभी उन्होंने एक के बाद एक कई गोलियां चलने की आवाज सुनी, जिससे वह एकदम अचम्भित हो गई। उन्होंने जल्द ही अपनी दुकान बंद की और सीढ़ियों की ओर भागी तभी उन्हें दिखा कि एक युवा पुरुष एक महिला पर गोली चला रहा हैं। उन्हें यह सब देखकर विश्वास ही नहीं हो रहा था, वह जल्द ही नीचे की ओर भागी और सभी लाईटें बंद कर दी, जिससे वह युवक उनकी ओर न आ सके। उन्होंने बताया कि वह लगातार पुलिस से संपर्क बनाने का प्रयास करती रही, जिसमें वह बाद में सफल हो गई। अगले दिन पैपे और ब्रोडव्यू एवैन्यू के मध्य की सभी संस्थाएं बंद रखी गई हैं।
ग्रीकटाउन के सभी निवासी हादसे से अभी भी सदमे में :-
घटना को बीते कई दिन बीत गए हैं, परंतु अभी भी स्थानीय लोग सदमे में हैं, जहां लोग रात्रि 11-12 बजे तक कैफे आदि में घूमते थे वहीं अब बिल्कुल सन्नाटा हैं, पुलिस अधिकारियों के अनुसार डैनफोर्थ पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं, और यह घटना कोई आतंकी घटना नहीं बल्कि एक तनावग्रस्त युवक द्वारा की गई अवांछित घटना हैं। जिसमें उसने स्वयं को भी खत्म कर लिया। मेयर जॉन टोरी, प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड आदि सभी ने इस घटना को निदंनीय बताया और मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
You might also like

Comments are closed.