स्वीस आल्पस पर एक विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत
जीनेवा। स्वीस आल्पस में ग्लेशियर के शिखर पर एक हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गयी। दक्षिण वलैस कैंटन की पुलिस ने आज एक बयान में बताया कि डनांड दर्रे में कल यह विमान समुद्रतल से 3300 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गया। उसने बताया कि यह चार सीटर पर्यटक विमान सिमोन हवाई अड्डे से उड़ा था। वैसे अलर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने शिखर पर एक बचाव दल भेजा लेकिन उसे वहां पायलट एवं तीन यात्री मृत मिले। पुलिस ने कहा, ‘‘ हादसे की स्थिति का अबतक स्पष्ट नहीं हो पायी है। जिन व्यक्तियों की मौत हुई है उनकी भी औपचारिक शिनाख्त नहीं हो पायी है। हादसे के शिकार विमान को फ्रांसीसी कंपनी रोबिन ने बनाया था।
Comments are closed.