पहला नेपाल-भारत थिंक टैंक शिखर सम्मेलन 31 जुलाई से
काठमांडो। पहला ‘नेपाल-भारत थिंक टैंक’ शिखर सम्मेलन यहां मंगलवार को शुरू होगा ताकि दोनों देशों के थिंक टैंक के बीच वृहद् सहयोग कायम किया जा सके और जानकारी साझा की जा सके। पूर्व प्रधानमंत्री एवं नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के सह-अध्यक्ष प्रचंड संयुक्त रूप से शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिप्लोमैसी एंड इंटरनेशनल अफेयर्स (एआईडीए) तथा नेहरू मेमोरियल म्यूजियम लाइब्रेरी कर रहे हैं। शिखर सम्मेलन में भाजपा महासचिव राम माधव मुख्य वक्ता होंगे। एआईडीए के सीईओ सुनील के.सी. ने बताया, ‘‘नेपाल पहली बार नेपाली और भारतीय थिंक टैंक के बीच वृहद् सहयोग और जानकारी साझा करने की जरूरत से रूबरू होगा। साथ ही क्षेत्र में नीति निर्माताओं और थिंक टैंक के बीच की खाई पाटेगा। शिखर सम्मेलन हर वर्ष आयोजित किया जाएगा जिसका आयोजन नेपाल और भारत बारी-बारी से करेंगे।
Comments are closed.