ओंटेरियो सरकार आधारभूत आय पायलट परियोजनाओं में कटौती को रोकेगी
टोरंटो। ओंटेरियो सरकार द्वारा प्रांत की बेसिक इनकम पायलट प्रोजेक्ट में कटौती को उचित प्रकार से लागू करने का प्रयास करेगी, गौरतलब हैं कि गत दिनों सामाजिक सेवा मंत्री लीजा मक्लीयॉड ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अपने 100 दिवसीय अपनी योजना को पूर्ण रुप से कार्यन्वित करना और इससे ”उन सभी पैच वर्कों को हटाते हुए” उनके स्थान पर स्थाई कार्यों का प्रारंभ करना जिससे पिछली लिबरल सरकार की कमियों को पूरा किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि पिछली लिबरल सरकार ने धन तो खर्च किया परंतु उन्होंने गरीबी उन्मूलन के लिए कोई भी स्थाई कार्य नहीं किया, बल्कि लीपा पोती की, जिससे निम्न आय वर्ग के लोगों को किसी भी प्रकार का स्थाई लाभ नहीं मिल सका और उनकी स्थिति जैसे पहले थी वैसी ही बनी रही। प्रांत में सबसे पहले सरकार ओंटेरियो डिसएबीलटी सर्पोट प्रोग्राम और ओंटेरियो वर्क्स दरों में 1.5 प्रतिशत के स्थान पर तीन प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की, मक्लीयॉड ने अपने संदेश में आगे कहा कि यह निर्णय लोगों को बहुत अधिक लाभ देगा। लेकिन दूसरी ओर शीला रेगहर ने कहा कि इसे उचित प्रकार से लागू करने से ही इसका प्रत्यक्ष लाभ गरीबों को मिलेगा अन्यथा उनका जीवन – स्तर और अधिक दूभर हो जाएगा जिसका ध्यान रखना होगा।
Comments are closed.