टोरी ने किया वादा कि महंगाई के दौर में कर बढ़ोत्तरी पर करेंगे नियंत्रण
यदि वे दोबारा मेयर बनते हैं तो निभाएंगे अपना वादा
टोरंटो। जॉन टोरी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में जनता से वादा करते हुए कहा कि यदि वे पुन: मेयर चुने जाते हैं तो इस महंगाई के दौर में भी करों पर लगाम कसने का प्रयास करेंगे। उनके अनुसार इस कारण अगले पांच वर्षों के अंदर वह 1.42 बिलीयन डॉलर का बजट परियोजनाओं के लिए रखेंगे। रोग हिल्स पर आयोजित एक प्रैस कॉन्फ्रेन्स में टोरी ने यह घोषणा की, उनके अनुसार आगामी 22 अक्टूबर को यदि जनता उन्हें चुनती हैं तो वह संपत्ति कर को नियंत्रित करने का अपना वादा अवश्य निभाएंगे। टोरी ने अपने संदेश में आगे कहा कि मैं अपने कार्यकाल में यह शब्द बार-बार सुनता था कि आपने हमें करों में कमी नहीं दिलवाई और न ही इसके लिए कोई उचित उपाय करें, परंतु अपने अगले दौर में वह ऐसा करने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने माना कि करों में कमी के लिए बड़े निवेशों की आवश्यकता होती हैं, परंतु यदि मैं आपसे इस बारे में कोई झूठ बोलू तो यह गलत होगा, हमें नए समय में नए निवेशों पर जोर देना होगा और इसके परिणामों के आधार पर ही विकास संभव हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में भी उन्होंने अपने प्रचार अभियान में करों को नियंत्रित रखने की बात कही थी, उसे काफी हद तक पूरा किया हैं, अब लोगों को समझना होगा कि कार्य के अनुरुप किसे चुनना हैं, ज्ञात हो कि उनके कार्यों की चर्चा पूरे प्रांत में रही, उन्होंने गत वर्षों में खराब अर्थव्यवस्था के दौरान भी उत्तम परिणाम दिलवाएं, जिसके अंतर्गत टोरंटो के भूमि हस्तांतरण कर की प्राप्ति भी रिकॉर्ड स्तर पर रहीं। पिछले पांच वर्षों में बजट भी बहुत नियंत्रित स्तर तक पहुंचाने का श्रेय टोरी को ही दिया जाता हैं।
टोरी की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि उनकी प्राथमिकता 2019 में 388 मिलीयन डॉलर की परियोजनाओं को साकार करते हुए उन्हें 2020 तक दोगुना करना हैं, जिससे यह परियोजनाएं 730 मिलीयन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे और जिससे देश व प्रांत को आर्थिक लाभ व विकास दोनों स्तरों पर उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त हो सके। उन्होंने आगे कहा कि यदि आप अपने उम्मीदवार पर विश्वास जताते है तो अवश्य ही मेरी जीत होगी।
गन वायलेंस को रोकने के लिए सिटी मांगेगी केंद्र से 32.6 मिलीयन डॉलर : सिटी ऑफ टोरंटो द्वारा बंदूक की हिंसा को रोकने के लिए सुदृढ़ उपाय अपनाएं जाएंगे जिसके लिए केंद्र से आर्थिक मदद मांगी जाएंगी, जिसके अंतर्गत सिटी ने एक आवेदन भेज भी दिया हैं, टोरंटो पुलिस के अनुसार इस आर्थिक मदद से अगले पांच वर्षों में प्रांत के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा और आवश्यक सुरक्षा के आधुनिक उपायों को अपनाया जाएंगा जिससे गन वायलेंस को नियंत्रित किया जा सके। गौरतलब हैं कि टोरी और उनकी टीम प्रांत में बढ़ते अपराध से बेहद चिंतित हैं और गत दिनों हुए गोलीकांडों में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति संवदेना के रुप में इस हिंसा को रोकने के लिए प्रयासरत हैं। |
Comments are closed.