अमेरिका से केवल सही मायनों में मुक्त व्यापार की इच्छा, कोई राजनीति नहीं : बरनीयर

अमेरिका से बिगड़े संबंधो का प्रभाव डेरी उद्योग से जुड़े 35 मिलीयन कैनेडियनस पर पड़ने से चिंतित हैं बरनीयर
औटवा। कंजरवेटिव सांसद मैक्सीमी बरनीयर ने उन सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि औटवा केवल अमेरिका से मुक्त व्यापार की चाहत रखता हैं, और किसी भी प्रकार की कोई राजनीति नहीं करना चाहता। इसके लिए वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी नाफ्ता मामले में किसी प्रकार का कोई समझौता भी नहीं चाहते। कंजरवेटिव नेता एंड्रू स्चीर के उस आरोप पर बरनीयर अपनी सफाई पेश कर रहे थे, जिसमें स्चीर ने आरोप लगाया था कि बरनीयर अमेरिका और कैनेडा के मध्य बढ़ रहे तनाव का लाभ उठाकर अपनी राजनीति कर रहे हैं। बरनीयर पर यह भी आरोप लगाया जा रहा था कि वे कैनेडा में दूध, अंडों और मुर्गी आदि की आपूर्ति को बंद करके अमेरिका के साथ और अधिक संबंधों को बिगाड़ रहे हैं, उन्होंने गत दिनों एक साक्षात्कार में कहा था कि ट्रंप इस प्रकार की कार्यवाही द्वारा हमारे देश के डेरी फारमरस को समाप्त करना चाहते हैं। परंतु बरनीयर ने प्रशनकाल में अपने इस आरोप को झुठलाते हुए कहा कि केवल उनकी पार्टी ही उन 35 मिलीयन कैनेडियनस के बारे में सोच रही हैं जो इस व्यवसाय से जुड़े हैं और सरकारी तनाव के कारण उनके व्यवसाय पर बंदी का संकट मंडरा रहा हैं, जिसके लिए केंद्र सरकार कोई भी उपाय नहीं ढूंढ रहीं, उन्होंने आगे कहा कि मेरे प्रांत के सभी मंत्रियों का कार्य रुप भिन्न अवश्य था, परंतु उनकी मंशा गलत नहीं थी, मैं स्वयं भी कंजरवेटिवस हंू और कंजरवेटिवस मूल्यों को जानता हूं। इसलिए मैं स्चीर की बातों का मान रखते हुए कहना चाहूंगा कि जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जाएं और डेरी उद्योग से जुड़े लाखों लोगों को इस संकट से उबारा जाएं।
You might also like

Comments are closed.