जिनेवा वार्ता में कैनेडा ने मैक्सिको, जापान, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ के साथ की संयुक्त चर्चा

 अमेरिका द्वारा जबरन टैरिफ वृद्धि को लेकर नई योजना पर एकमत हुए कैनेडा के साथ अन्य मित्र देश
औटवा। जिनेवा वार्ता के लिए एक छत के नीचे मिले मैक्सिको, जापान, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ के साथ कैनेडा ने भी अपनी प्रतिभागिता को स्पष्ट किया, सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अत्यधिक टैरिफ के कारण शेष पड़ोसी देशों में अराजकता का माहौल उत्पन्न हो गया हैं, जिनेवा में इस समस्या का हल निकाला गया और सभी मित्र देशों ने मिलकर इसके लिए संतुलित टैरिफस को लागू करने पर विचार किया। इस सम्मेलन में कैनेडा के वाईस और उप मंत्रियों ने भाग लिया। कैनेडा के सरकारी अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि इस बैठक में कैनेडा के उप अंतरराष्ट्रीय उद्योग मंत्री टिमोथी सरगेंट ने कैनेडा का प्रतिनिधित्व किया, जिसके अनुसार उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा अपने बढ़ाए गए टैरिफ का कारण अमेरिकी व्यापार विस्तार अधिनियम में बदलाव को बताया हैं, राष्ट्रपति ट्रंप के दबाव के कारण विधानसभा ने भी इस बढ़ोत्तरी को जायज करार दिया हैं, उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की बढ़ोत्तरी का प्रभाव अमेरिका के व्यापार पर भी पड़ सकता हैं जिसके कारण उसके निर्यात में भी कमी आ सकती हैं, अत्यधिक टैरिफ का प्रभाव कैनेडा के ऑटो सेक्टर पर भी पड़ सकता हैं, जिसका मुख्य उत्पादन एल्युमिनीयम एंड स्टील हैं जो टैरिफ की बढ़ोत्तरी से और अधिक महंगे हो गए।
You might also like

Comments are closed.