26 अगस्त से आरंभ होगा समय आधारित प्रैस्टो कार्ड
टोरंटो। टीटीसी के अधिकारियों के अनुसार जल्द ही टीटीसी के सवार एक कार्ड से स्ट्रीटकारस, बस और सबवे में आनंददायक सफर कर सकेंगे, इस कार्ड के अंतर्गत वह पूरे दो घंटे के लिए जारी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इस योजना का आरंभ आगामी 26 अगस्त से होगा। नई समय आधारित योजना को गत नवम्बर से कार्यप्रणाली में शामिल करने की कवायद आरंभ की गई, जिसपर अब कार्य पूर्ण कर लिया गया और इसे आगामी 26 अगस्त से कार्यन्वित किया जाएगा। अब किसी भी सवार को कम से कम दो घंटे तक किसी भी टिकट खिड़की पर खड़े होने की जरुरत नहीं होगी। टीटीसी बिना किसी भुगतान के अपनी सभी सवारियों में उन्हें आने-जाने की अनुमति देगा। इसके लिए टीटीसी किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं लेगा। इस प्रस्ताव के लिए वर्ष 2018 में 11.1 मिलीयन डॉलर के निवेश का अनुमान लगाया गया हैं, जिसके पश्चात टीटीसी की टिकट योजना में पूर्ण रुप से बदलाव कर दिया जाएगा और प्रति वर्ष इस योजना के पूर्ण रुप से कार्यन्वित करने के लिए 21 मिलीयन डॉलर का प्रस्ताव रखा गया हैं। ईस्ट यॉर्क टाऊन सेंटर पर एक प्रैसवार्ता के दौरान मेयर जॉन टोरी ने पत्रकारों को बताया कि यह योजना लोगों के लिए अधिक सुविधाजनक और कम खर्चीले होंगे। उन्होंने आगे कहा कि अब लोग अधिक समय तक शॉपिंग कर सकेंगे और अपने प्रतिदिन के कार्यों को जल्द ही निपटा सकेंगे क्योंकि उनका टिकट लेने का समय बचेगा जिसका उपयोग वे अपने कार्यों को निपटाने में कर सकेंगे।
Comments are closed.