बाप ने तीन मासूम बच्चों को फेका नदी में, मौत

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में पति पत्नी के एक बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि इसकी कीमत तीन मासूम को चुकानी पड़ी. पति ने पत्नी के विवाद के बाद तीन मासूम बच्चों को नदी में फेकर हत्या कर दी. तीनों बच्चों की मौत डूबने से हो गई. डूबते हुए उन्हे देखा गया इसके बाद उन्हे निकाला गया. बच्चों की पहचान छह साल के पुनीत, तीन साल के संजय और 3 महीने के राहुल के रूप में की गई है. वेंकटेश्वरलू ने कथित तौर पर अपनी दूसरी पत्नी अमरावती से लड़ाई के बाद बच्चों की हत्या कर दी. वेंकटेश्वरलू ट्रक चालक है. वेंकटेश्वरलू ने अमरावती से सात साल पहले शादी की थी, क्योंकि उसकी पहली पत्नी से बच्चे नहीं थे. वेंकटेश्वरलू को शराब की लत थी और अक्सर अमरावती से लड़ाई करता था. कुछ दिनों पहले लड़ाई के बाद अमरावती अपने पिता के घर दिगुवापल्ली गांव चली गई थी. वेंकटेश्वरलू उसे वापस घर लाने के लिए वहां गया. अमरावती ने पुलिस से कहा कि वह उसके साथ आने के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए उससे बहस हुई और वह सभी बच्चों को अपने साथ ले गया. अपने गांव के रास्ते में उसने कथित तौर पर रविवार को बच्चों को नदी में फेंक दिया. पुलिस ने वेंकश्वरलू की तलाश शुरू कर दी है.

You might also like

Comments are closed.