आधारभूत आय वाली पायलट योजनाओं का अंत शीघ्र ही : लीजा मक्लीयॉड

टोरंटो। सूत्रों के अनुसार बेसीक इनकम पायलट योजनाओं को बंद करने संबंधी विवादों को समाप्त करने के लिए नवनिर्वाचित प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार ने इससे संबंधित एक रिपोर्ट जारी की हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि ओंटेरियो के कई व्यक्तियों ने इन पायलट परियोजनाओं से अपना नाम वापस ले लिया हैं और वे गरीबी को कम करने के नाम पर हो रहे उनके साथ धोखे को अब समझ गए और इस प्रकार की पायलट योजनाओं से स्वयं ही लौट रहे हैं, जिसके लिए इन बेसीक इनकम पायलट योजनाओं को बंद करना ही उचित होगा। सामाजिक सेवा मंत्री लीजा मक्लीयॉड ने अपने संबोधन में कहा कि इस परियोजना से जुड़े लाभार्थियों को अंतिम बार आर्थिक मदद पिछले वर्ष अगस्त में मिली थी, उसके बाद इन्हें कोई मदद नहीं मिल पाई और इस वर्ष अब जल्द ही इस योजना के अंत की घोषणा कर दी जाएगी। मक्लीयॉड ने प्रशनकाल के दौरान संबोधन करते हुए कहा कि इस योजना को समाप्त करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गइ हैं, पिछली लिबरल सरकार के लिए यह करना कठिन हो रहा था, लेकिन अब सरकार बदल चुकी हैं और कई अच्छे परिणामों के लिए कुछ कठोर कदम उठाने पड़ते हैं जिसके लिए सरकार पीछे नहीं हटेगी, हमारा मुख्य लक्ष्य प्रांत से गरीबी हटाना है । उन्होंने यह भी कहा कि गत सप्ताह यह खबर आ रही थी कि इस प्रकार की योजनाओं को समाप्त नहीं किया जाएगा, परंतु गहन सोच विचार के पश्चात यह फैसला लिया गया है कि इन योजनाओं को बंद करना ही उचित होगा और इसके लिए प्रारंभिक कार्य आरंभ कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि ओंटेरियो की नवनिर्वाचित प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार सामाजिक सहायतार्थ मुख्य योजनाओं का संचालन अपने चुनावी वादे के अनुसार करेगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार दरों को समर्थन करने वाली कई योजनाओं में कटौती की जाएगी और इसके अंतर्गत निम्न-आय लोगों को समर्थन करने वाली कुछ पायलट योजनाओं को बंद करेंगी, इसके स्थान पर सरकार निम्न-आय वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। सामाजिक सेवा मंत्री लीजा मक्लीयॉड ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अपने 100 दिवसीय अपनी योजना को पूर्ण रुप से कार्यन्वित करना और इससे ”उन सभी पैच वर्कों को हटाते हुएÓÓ उनके स्थान पर स्थाई कार्यों का प्रारंभ करना जिससे पिछली लिबरल सरकार की कमियों को पूरा किया जा सके। परंतु उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति बिल्कुल भी काम नहीं कर सकते उनके लिए यह योजना आरंभ रहेगी, जिससे उनका गुजर-बसर हो सके।
You might also like

Comments are closed.