बड़े शहरों में कम हो रहे हैं ओंटेरियो बेबी बूमर्स : सर्वे

गत वर्षों में तेजी से बेबी बूमरस में कमी आ रही हैं, जिसका मुख्य कारण बच्चों का लंबे समय तक एक ही होम में रहना बताया जा रहा हैं, जिससे नए बच्चों को आवास का मौका नहीं मिल पाने के कारण इनकी आमदनी दिन-प्रतिदिन घटती जा रही हैं। ओंटेरियो। बड़े शहरो में आधे से अधिक ओंटेरियो बेबी बूमरस सेवानिवृत्ति की ओर बढ़ रहे हैं, परंतु इनके भविष्य में कोई नई शाखा खोलने वाला व्यक्ति सामने नहीं आ रहा, जिसका प्रमुख कारण हैं कि इस कार्य के प्रति लोगों में उदासीनता फैलती जा रही हैं। वर्तमान में जो भी बेबी बूमरस कार्यरत हैं वह भी इसे उचित प्रकार से नहीं चला पा रहे। गत वर्षों में तेजी से बेबी बूमरस में कमी आ रही हैं, जिसका मुख्य कारण बच्चों का लंबे समय तक एक ही होम में रहना बताया जा रहा हैं, जिससे नए बच्चों को आवास का मौका नहीं मिल पाने के कारण इनकी आमदनी दिन-प्रतिदिन घटती जा रही हैं। इसका वास्तविक कारण जानने के लिए करवाएं एक सर्वे में इस कुछ बातों का पता चला जिसके बारे में बताते हुए संस्था के सीईओ रॉयल जीपेज ने कहा कि 63 प्रतिशत ओंटेरियो वासियों को लगता हैं कि ये बहुत अधिक महंगे हैं, उनकी यही सलाह हैं कि इन्हें भी अन्य सुविधाओं की भांति कम बजट में व्यवस्थित करना चाहिए, जैसे अस्पताल, मूवी थियेटरस, रैस्टॉरेंटस आदि जिससे आम लोग इससे जुड़ सके और इसे बचाया जा सके।
होम को देरी से छोड़ना :
जानकारों का मानना हैं कि इस उद्यम का अधिक विकसित न होने का मुख्य कारण हैं कि इसमें रहने वाले बच्चे बहुत अधिक समय तक यहां रहते हैं औसतन यह आयु सीमा 20 वर्ष होनी चाहिए, परंतु यहां 30 वर्ष तक बच्चे रहते हैं जिससे नये बच्चों को कोई मौका नहीं मिल पाता और इसके कारण यहां बहुत अधिक असंतुलन बना रहता हैं। उनकी सलाह के अनुसार एक बेबी बूमरस में औसतन 20 वर्ष रहनी चाहिए, परंतु इस समय औसतन आयु 20 से 34 वर्ष हैं, जिससे समय बहुत अधिक होने के कारण इस व्यवसाय में भारी कमी हो रही हैं।
बाजार का ”दबाव” :
इस व्यवसाय से संबंधित अधिकतर लोग अपने होमस को बेचकर अन्य व्यवसायों में जा रहे हैं, जिससे इसकी कमी बहुत अधिक होती जा रही हैं,  इस प्रकार के बूमरस का अपने होमस को बेचने की होड़ लग गई हैं, जिसे नियंत्रित करना होगा। ओंटेरियो में भी अधिकतर बूमरस ने अपने कॉन्डो के भारी-भरकम दाम सुनिश्चित कर दिए हैं। सोपरस ने कहा कि इस उद्यम को नियंत्रित करने का यह उपाय उचित नहीं इसके लिए अन्य योजना बनानी होगी।
You might also like

Comments are closed.