डेनफोर्थ शूटिंग घटना को भुलाकर आगे बढ़े स्थानीय लोग
टोरंटो। गत माह हुए भीषण गोलीकांड में दो लड़कियों की मृत्यु हो गई और 13 से अधिक लोग घायल हो गए, इस घटना के पश्चात डेनफोर्थ सहित पूरे देश में भय का माहौल व्याप्त हो गया था, इस गोलीकांड में एक 18 वर्षीय लड़की रीज फैलॉन और 10 वर्षीय लड़की जूनियाना कोजीस की मृत्यु हो गई थी, इनके साथ साथ हमलावर ने भी स्वयं को गोलीमार कर समाप्त कर लिया था। परंतु समय के साथ डेनफोर्थ निवासियों ने अपने साहस का परिचय देते हुए फिर से उस स्थान पर कार्य प्रणाली पहले की भांति आरंभ करने का विचार किया हैं। इन पीड़ितों की याद में एक स्थाई स्मारक बनाने की भी घोषणा की गई, परंतु अभी उसके लिए स्थान व समय की घोषणा नहीं हुई। लेकिन समय के साथ आगे बढ़ना ही जिंदगी हैं, इसी संदेश के साथ ग्रीकटाऊन रैस्टॉरेंट लोगों के लिए खोल दिया गया, जिसे घटना के पश्चात बंद कर दिया था, गौरतलब हैं कि इसी रैस्टॉरेंट में वह भीषण गोलीकांड हुआ था। ग्रीकटाऊन के स्वामी ने कहा कि हम जल्द ही इसमें वहीं सेवाएं पुन: प्रारंभ करने वाले हैं जो पहले दी जाती थी, समय कभी किसी के लिए नहीं रुकता, इसलिए हमें भी अपने साहस का परिचय देते हुए आगे बढ़ना होगा और डेनफोर्थ वासियों को वहीं पुराना स्वाद देना होगा। वहीं इसी रैस्टॉरेंट के निकट अन्य रैस्टॉरेंट वासियों का भी यहीं मानना हैं कि बीती घटना को भुलाकर हमें आगे बढ़ना होगा, और इसके लिए पहले जैसे सभी कार्य प्रारंभ करने होंगे। उन्होंने आगे कहा कि वह घटना वास्तव में बहुत भयानक थी, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। इसके प्रारंभ के लिए प्रत्येक समुदाय के लोगों ने अपने हस्ताक्षर करके अपनी सहमति जताई हैं।
Comments are closed.