कैनेडा-सऊदी अरब के मध्य विवाद और अधिक बढ़ा

टोरंटो। कुछ दिनों से चल रहे सऊदी अरब, कैनेडा के मध्य के विवादों ने अधिक तूल पकड़ लिया हैं, कैनेडा में अपने सभी चिकित्सा उपचार कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है और कैनेडा में इलाज कर रहे मरीजों को वहां दूसरे देशों के अस्पतालों में स्थानांतरित करने में समन्वय कर रहा है। सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी ने अमेरिका तथा कैनेडा के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मा संभालने वाले डॉ. फहद बिन इब्राहिम अल तमीमी के हवाले से बुधवार को तड़के यह जानकारी दी। दोनों देशों ने अपने व्यापारिक संबंधों को भी कुछ समय के लिए रोक दिए हैं, जिसके कारण सऊदी अरब के सुरक्षा मदद भी कुछ समय के लिए रुक गई हैं। सऊदी छात्रों ने कैनेडियन युनिवर्सिटीज में अपने बैगस पैक कर लिए हैं और अपनी स्कॉलरशिपों को समाप्त करके देश छोड़ने का मन बना लिया हैं। जानकारों के अनुसार इस प्रकार दोनों देशों में अवरोध पैदा होना बहुत ही गलत हैं और इससे विश्व में शांति की बजाए हिंसा का बढ़ावा मिलेगा।
सऊदी अरब के समर्थ में उतरा मिस्र :
कैनेडा के साथ राजनीतिक विवाद में मिस्र मंगलवार को सऊदी अरब के समर्थन में समर्थन में उतर आया और घरेलू मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ खाड़ी देश के साथ एकजुटता प्रकट की। मिस्र के विदेश मंत्रालय ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, वह सऊदी अरब और कैनेडा के बीच जारी संकट से चिंतित है, जो खाड़ी देशों के आंतरिक मामलों में दखल देने के कुछ अंतरराष्ट्रीय देशों के नकारात्मक प्रवृत्ति का परिणाम है।
You might also like

Comments are closed.