कैनेडा के साथ तकरार के बीच सऊदी अरब ने टोरंटो की उड़ानें रद्द की

टोरंटो। सऊदी अरब की सरकारी एयरलाइन ने टोरंटो के लिए सीधी उड़ानें रद्द कर दी हैं। यह कदम कैनेडा द्वारा नागरिक एवं महिला अधिकारों के कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग करने के बाद उठाया गया है। सूत्रों ने बताया मध्यपूर्व के सऊदी अरब ने हस्तक्षेप करने को लेकर व्यापार पर रोक लगा दी और कैनेडा के राजूदत को भी निष्कासित कर दिया। कैनेडा ने इस पर जवाब में कहा कि वह मानव अधिकारों का समर्थन करना जारी रखेगा। कैनेडा की विदेश मामलों की मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा कि वह राजदूत को निष्कासित किए जाने से बेहद चिंतित हैं, लेकिन उन्होंने कहा, कैनेडा हमेशा मानव अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा होगा। जिसमें दुनियाभर की महिलाओं का अधिकार और अभिव्यक्ति की आजादी भी शामिल है। वहीं, इससे पहले उनके सऊदी अरब के समकक्ष अदेल अल-जुबेर मे ट्वीट किया था कि कैनेडा का यह रुख गलत सूचनाओं पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारियां सऊदी कानूनों के अधीन है। सऊदी अरब के अधिकारियों के अनुसार अगली सूचना तक ये उड़ानें आगामी 13 अगस्त तक स्थगित की गई हैं, जिसे आगामी वार्ता के पश्चात ही समाप्त किया जाएगा अन्यथा इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता हैं।
सऊदी अरब कैनेडा के साथ व्यापारिक संबंधों पर लगायेगा रोक :
सऊदी अरब ने कहा है कि वह कैनेडा के साथ व्यापारिक और निवेश संबंध पर रोक लगायेगा। सऊदी अरब की आधिकारिक समाचार एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी। सऊदी अरब ने यह कदम कैनेडा के विदेश मंत्री की उस अपील के बाद उठाया है जिसमें उन्होंने सऊदी अरब में गिरफ्तार किये गये नागरिक अधिकार कार्यकर्ता की रिहाई की मांग की थी। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, सऊदी अरब ने कैनेडा को 24 घंटे के भीतर अपने राजदूत को वापस बुलाने या उसे देश छोड़ने के लिए कहा है। वह कैनेडा के साथ व्यापारिक और निवेश संबंध पर रोक लगायेगा। उसके पास आगे की कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कैनेडा के विदेश मंत्रालय को इसकी जानकारी दे दी है। कैनेडा के दूतावास ने सऊदी अरब से नागरिक अधिकार कार्यकर्ता की तुरंत रिहाई की मांग की है। सऊदी अरब ने अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाकर कैनेडा के राजदूत को बर्खास्त करने और अपने राजदूत को भी वापस बुलाने की आज घोषणा की। साथ ही उसने कनाडा के साथ व्यापारिक संबंधों पर भी रोक लगा दी। गौरतलब है कि रियाद में कैनेडाई दूतावास ने जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की थी जिसके बाद, विदेश मंत्रालय ने कहा, सऊदी अरब अपने अंदरुनी मामलों में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगा।
You might also like

Comments are closed.