कूलेन्ट गैस के लीकेज पर ऑकवीले की नौ ईकाईयां खाली करवाई गई
टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार ऑकवीले की एक ऊंची ईमारत में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां काम करने वाले तीन व्यक्तियों ने कूलेन्ट गैस के रिसाव की पुष्टि की, अप. 6:50 बजे नैवी स्ट्रीट के निकट 100 लीकशोर रोड़ ईस्ट पर पहुंचे आपातकालीन दल के कर्मचारियों ने बताया कि भवन की तीसरी मंजिल पर एथेलीन ग्लाकोल के रिसाव की सूचना मिलते ही उनका एक दल मौके पर आ गया। सबसे पहले इस बात की जानकारी हुए तीन व्यक्तियों को सबसे पहले स्कीन में खुजली प्रारंभ हो गई जिससे उन्हें ज्ञात हुआ कि कूलेन्ट गैस का रिसाव हो रहा हैं, गौरतलब हैं कि यह गैस एक प्रकार की बेरंग व गंधरहित गैस होती हैं इसलिए इसकी जानकारी जल्द नहीं मिल पाती और लोग इसका शिकार बहुत जल्दी हो जाते हैं। सावधानी के तौर पर भवन के पास अग्निशमन अधिकारियों को भी बुलवाया गया। जिससे किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। समाचार मिलने तक पूरे भवन को खाली करवा लिया गया था, जिससे मरम्मत कार्यों में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो सके।
Comments are closed.