ओंटेरियो ने कोर्ट से कहा कि टेसला का आवेदन पूर्ण रुप से रद्द करें

टोरंटो। ओंटेरियो की प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार ने प्रांतीय उच्चतम न्यायालय से अपील की है कि वह टेसला मोटरस कैनेडा की न्यायिक समीक्षा वाले आवेदन को निरस्त कर दें। प्रांतीय अट्रॉनी जनरल ने कहा कि इस आवेदन में किसी भी प्रकार से विद्युतीय कारों के निर्माण संबंधी आवेदन की पूर्ति नहीं की गई हैं। टेसला ने दावा किया हैं कि ओंटेरियो द्वारा कारों की आपूर्ति के पश्चाच उनसे यह सौदा निरस्त किया हैं, जिसके लिए सरकार की जांच हो और इसमें मेरी कोई त्रुटि हो तो मुझे बताया जाएं। ज्ञात हो कि प्रीमियर डाग फोर्ड ने कंपनी से कहा कि गत जुलाई को उनके कई उपभोक्ता इस डील से हट गए, जिसके कारण उन्हें लगा कि यह डील करके वह और अधिक समस्या में नहीं पड़ सकते। उन्होंने यह भी कहा कि स्वयं टेसला भी अपनी हस्तांतरण की डील से पीछे हट गई, जिसे समझना होगा लेकिन सरकार को अपनी जिम्मेदारी का अहसास हैं। जिसके लिए उन्होंने पहले पब्लिक कारणों पर अधिक ध्यान देते हुए टेसला के आवेदन को निरस्त करने की अपील की हैं।
You might also like

Comments are closed.